देबारी। हिंदुस्तान ज़िंक, जिंक स्मेल्टर देबारी ने भैंसड़ा खुर्द पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डेड़रो की ढाणी में एक नया बहुउपयोगी हॉल बनाकर विद्यालय को सौंप दिया है। इस हॉल का उपयोग प्रार्थना कक्ष, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य विकासात्मक गतिविधियों के लिए किया जाएगा।
ग्रामीणों को होगा लाभ
इस हॉल के निर्माण से स्कूल के 100 से अधिक विद्यार्थियों और आसपास के ग्रामीणों को फायदा होगा। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शैक्षिक और विकासात्मक अवसर उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी। इस सराहनीय कार्य के लिए हिंदुस्तान ज़िंक को भामाशाह प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। ग्रामीणों ने जिंक स्मेल्टर देबारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस हॉल से स्कूल में शैक्षिक गतिविधियों में काफी सुधार होगा।
उद्घाटन समारोह में जिंक स्मेल्टर देबारी के वरिष्ठ प्रबंधन ऑपरेशंस हेड मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य चेतन प्रकाश जैन, ग्राम विकास अधिकारी संजय सेन, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और सीएसआर टीम मौजूद थी। इससे पहले, हिंदुस्तान ज़िंक ने कालीवास में भी एक सामुदायिक हॉल का निर्माण कराया था, जिसका लाभ 1,000 से अधिक लोग उठा रहे हैं।
About Author
You may also like
-
दीपावली मेले में रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे की नजर से देखिए खास पेशकश
-
द रॉयल न्यूज : हरितराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस से हरी झंडी दिखाकर रवाना की फेरारी रैली
-
लेखा शिक्षा और अनुसंधान : राष्ट्र निर्माण के दो स्तंभ – राज्यपाल बागडे
-
Back to the Rubble: Palestinians Return to the Ruins of Gaza City
-
आवाज़ जो रूह बन गई : नुसरत फ़तह अली ख़ान की कहानी