दुबई। वैलेंटाइन डे का जादू हर दिल पर छा चुका है, और इस बार बॉलीवुड के ग्लैमर से सराबोर एक कहानी ने लोगों को हैरान कर दिया। फिल्म स्टाइल से चर्चा में आए एक्टर साहिल खान ने अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को बुर्ज खलीफा की चमचमाती रोशनी के बीच सजाया।
साहिल खान ने रचाई 22 साल की मॉडल मिलेना से शादी
जी हां, साहिल खान ने अपने से 26 साल छोटी मॉडल मिलेना अलेक्जेंड्रा संग शादी कर ली है। बुर्ज खलीफा की भव्यता, सफेद रंग की थीम और रोमांटिक माहौल ने उनकी शादी को किसी परी कथा जैसा बना दिया। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई।
“सपनों से भरी एक रात”
शादी के इस खास मौके पर साहिल और मिलेना दोनों ने अपने लुक्स से सभी का दिल जीत लिया। जहां साहिल ब्लैक सूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे, वहीं मिलेना ने सफेद गाउन में अपनी सुंदरता से महफिल लूट ली। शादी का भव्य केक, शानदार सजावट और दिल छू लेने वाला रोमांस, हर चीज ने इस शादी को खास बना दिया।
“हर तस्वीर बयां कर रही थी प्यार का रंग”
शादी के तुरंत बाद हुए फोटोशूट में साहिल और मिलेना की कैमिस्ट्री देखते ही बनती थी। दोनों ने बुर्ज खलीफा के सामने अपने प्यार का जश्न मनाया। साहिल ने इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग
शादी की तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने दोनों को बधाइयों की बौछार कर दी। किसी ने उनकी जोड़ी को “परी और राजकुमार” का नाम दिया, तो किसी ने इसे “सच्चे प्यार की जीत” बताया।
“प्यार उम्र नहीं देखता”
साहिल और मिलेना की शादी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्यार में उम्र का फासला मायने नहीं रखता। यह शादी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक और यादगार शादियों में से एक बन गई है।
About Author
You may also like
-
शिक्षक ने रची साजिश, पांच दोस्तों संग मिलकर ली युवक की जान
-
हिन्दुस्तान जिंक में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
-
जन्माष्टमी प्रसाद ठेका विवाद : मुस्लिम फर्म को ठेका देने का विरोध, देवस्थान विभाग ने रातोंरात रद्द किया आदेश
-
एनएचएआई ने फास्टैग वार्षिक पास को देशभर में लागू किया, पहले दिन ही 1.4 लाख उपयोगकर्ता जुड़े
-
79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने जो कहा हुबहू यहां पढ़िए