भारत में पहली बार इस बेमिसाल पेशकश का गवाह बनेगा शिल्पग्राम का मुक्ताकाशी मंच
उदयपुर। आठ माह का दुनिया का दौरा करके राजस्थान लौटे विश्व विख्यात कलाकार जयपुर के रहीस भारती अपने अंतरराष्ट्रीय धोद ग्रुप के साथ भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के पश्चिम क्षेत्र संस्कृति केंद्र, उदयपुर की ओर से गुरुवार से आयोजित किए जा रहे दस दिवसीय ‘शिल्पग्राम उत्सव’ में अपनी सम्मोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे। धोद ग्रुप बीते आठ माह में 115 देशों में अपनी परफोरमेंस से न सिर्फ हमारी लोक संस्कृति से विश्व के तमाम देशों के कला प्रेमियों को रू—ब—रू कराकर, बल्कि उनके दिलों में भारतीय कल्चर के प्रति सम्मान को दोगुना—ततिगुना करके लौटा है।
विश्व विख्यात आर्टिस्ट और डायरेक्टर रहीस भारती का यह धोद ग्रुप कार्यक्रम में दो दिन परफोरमेंस देगा। यह बैंड जहां कार्यक्रम के दौरान दूसरे दिन फ्रांस के रॉक स्टार यारोल पॉपो के साथ लाइव कॉन्सर्ट पेश करेगा, वहीं पहले दिन इंटरनेशनल जयपुर महाराजा ब्रास बैंड की शानदार प्रस्तुति देगा। दोनों बैंड के करीब 45 कलाकार परफॉर्म करेंगे। पहली मर्तबा यूरोप के साथ ही तमाम दुनिया में धूम मचा चुके फ्रांस के रॉक स्टार यारोल पॉपो को यहां बुलाया गया है। यह मेवाड़ की धरती पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की उम्दा सौगात है।
गौरतलब है कि रहीस भारती ने 23 साल पहले इस धोद ग्रुप की शुरुआत राजस्थान के एक छोटे से गांव से की थी। वे अब तक फ्रांस, डेनमार्क, स्वीडन, एस्टोनिया, स्विटजरलैंड, नींदरलैंड, ऑस्ट्रिया, युगांडा, केन्या, बुरुंडी, तंजानिया के रॉक स्टार्स जब राजस्थानी कलाकारों के साथ धुन छेड़ते हैं तो तमाम सामयीन झूम उठते हैं।
रहीस को मिल चुका है फ्रांस का विशेष सम्मान-
रहीस भारती को हाल ही में फ्रांस गवर्नमेंट की ओर से फ्रांस के प्रतिष्ठित म्यूजिक फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है। रहीस अब तक राजस्थान के गांव-ढाणियों से लगभग 700 कलाकारों को विदेशी धरती पर परफॉर्म करवा चुके हैं। राजस्थानी म्यूजिक को पेश करने के चलते वर्ल्ड लेवल पर इस ग्रुप को कल्चरल एम्बेसडर ऑफ राजस्थान नाम से पहचाना जाता है।
हमारा फोकस राजस्थान के गीत-संगीत पर: रहीस
रहीस ने बताया कि 23 साल की संगीतमय यात्रा बहुत खास रही। कई गांव-ढाणियों से खास कलाकार चुनना और उन्हें तराशकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्म के करवाना चुनौती भरा काम था। वैसे, राजस्थान के ठेठ ग्रामीण अंचलों के कलाकारों में जबरदस्त टैलेंट है, बस जरूरत है, उन्हें पहचानने, तराशने और मंच प्रदान करने की। रहीस कहते हैं, हमारा पूरा फोकस राजस्थान के गीत-संगीत पर रहता है और इसी कारण वर्ल्ड लेवल पर कल्चरल एम्बेसडर ऑफ राजस्थान नाम दिया गया है।
आओजी आओ धोद प्यारा आओजी…
भारत सरकार के वेस्ट जोन कल्चरल सेंटर, उदयपुर के शिल्पग्राम में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में राजस्थानी धोद ग्रुप लोक गीत ‘केसरिया बालम’, ‘बेगा घर आओ बालम’, ‘आओजी आओ धोद प्यारा आओजी’ जैसे गाने तबला, ढोलक, करताल, सारंगी के साथ-साथ रॉक म्यूजिक… ड्रम, गिटार के साथ पेश करेंगे। ग्रुप के डायरेक्टर रहीस भारती ने बताया कि इस उत्सव में परफॉर्म करने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया है।
About Author
You may also like
-
बॉलीवुड-टॉलीवुड की अदाकारा अदाह शर्मा उदयपुर की खूबसूरती का ले रही आनंद
-
प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट-2 : महिला समृद्धि बैंक ने नेशनल हाउसिंग बैंक से किया एग्रीमेंट, 1.80 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी
-
“महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पेंशनधारियों के साथ भेदभाव : प्रशासन की असंवेदनशीलता पर उठे सवाल”
-
उदयपुर की बड़ी खबर…यहां पढ़िए
-
रूप सागर और छोटे तालाबों में अतिक्रमण: न्यायालय की अवमानना और सरकारी निर्देशों का उल्लंघन