सिंधी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे खेल व जनसम्पर्क मंत्री चांदना

नई पीढ़ी तक संस्कृति व संस्कारों के संवहन करने की सख्त जरूरत – राज्यमंत्री चांदना

उदयपुर। खेल, कौशल, उद्यमिता एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री अशोक चांदना उदयपुर यात्रा पर रहे। वे रविवार शाम साढ़े 7 बजे नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच पहुंचे। यहां उन्होंने सुखाडिया रंगमंच में गौरव गान – ए डांस ड्रामा शो कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ विधायक धर्मनारायण जोशी और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा भी मौजूद रहे।


यहां नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ सिंधी लैंग्वेज एवं विजन सिंधु चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा शहीद हेमू कालानी युवा मंच के सहयोग से कार्यक्रम गौरव गान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिंधी भाषा, संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अहमदाबाद से आए कलाकारों ने नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति दी जिसमें सिंधी संस्कृति की अनूठी झलक दिखाई दी। इसके साथ कार्यक्रम में एक क्विज प्रतियोगिता भी हुई।

राज्य मंत्री चांदना का कार्यक्रम में पहुंचते ही सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी,युवा मंच अध्यक्ष राजेश खत्री, दीपेश हेमनानी, विक्की राजपाल, पार्षद जयश्री असनानी, मुरली राजानी सहित समाजजनों ने जोरदार स्वागत किया।
खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधी समाज से संबंध वर्षों पुराने हैं, सिंधी समाज की मेहनत और दृढ़ निश्चय सलाम करने लायक है और उदयपुर सिंधी समाज के पदाधिकारियों से संपर्क बना रहता है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी में सिंधी भाषा का प्रचार आवश्यक है, सोशल मीडिया के इस दौर में हम संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं, संस्कारों को नई पीढ़ी तक ले जाने की जरूरत है और हमें बुजुर्गों से मिली संस्कृति को कभी भूलना नहीं चाहिए। आज के समय सोशल मीडिया से व्यक्ति का समय बंटा है, भारत को आगे ले जाने में हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण योगदान है, सोशल मीडिया संस्कृति को निगलती जा रही है, लोग जुए की लत लगा देने वाली ऐप्स से जुड़ कर समय और धन खराब कर रहे हैं, सोशल मीडिया की संस्कृति से लोगों में तनाव बढ़ा है और हमें सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक रहना होगा और इस पर भी एक सेमिनार आगे होना चाहिए।

पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने मंच से अपने भाषण में कहा कि सिंधी संस्कृति के संरक्षण में कार्यक्रम आयोजित करना अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज के समाजसेवी सामाजिक सरोकारों के कार्यों में निरंतर आगे रहते हैं जो अपने आप में आदर्श है। उन्होंने कार्यक्रम में समय निकाल कर उपस्थिति देने के लिए खेल राज्य मंत्री चांदना और मावली विधायक धर्मनारायण जोशी का आभार व्यक्त किया।
विधायक धर्मनारायण जोशी ने कहा कि खेल मंत्री चांदना के प्रयासों से राज्य में खेलों को लेकर उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी मातृ भाषा पर गर्व होना चाहिए और सभी को इसमें दक्ष होना चाहिए। हमारा देश विभिन्न भाषाओं और संस्कारों का देश है जो विश्व में अनूठी बात है। नई पीढ़ी को भी अपनी भाषा को ठीक से समझने की जरूरत है।

About Author

Leave a Reply