डलास। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और इस बार मेज़बानी का जिम्मा अमेरिका और कैरेबियाई द्वीपों ने संभाला है। पहले मुकाबले में अमेरिका और कनाडा की टीमों ने डलास के मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा संभाला।
टॉस और पहली पारी का रोमांच
अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कनाडा की टीम ने अपनी पारी की शुरुआत धुआंधार अंदाज में की। आठ ओवर खत्म होने तक कनाडा ने दो विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए थे। ऑरोन जोनसन और नवनीत धालीवाल ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की, जिसमें ऑरोन 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद परगट सिंह मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारतीय खिलाड़ियों की धमाकेदार वापसी
शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए वॉर्म अप मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल के दौरान संघर्ष करते नजर आए हार्दिक पंड्या ने फॉर्म में वापसी करते हुए 23 गेंदों में 40 रन की तेजतर्रार पारी खेली। हादसे के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने अर्धशतक जमाया, जिससे भारतीय टीम की उम्मीदें बढ़ गईं। हालांकि, विराट कोहली इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए।
भारत की शानदार जीत
इस वॉर्म अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रनों से हराकर अपनी मजबूत स्थिति का परिचय दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। इस जीत ने भारतीय टीम के मनोबल को बढ़ावा दिया और आगामी मुकाबलों के लिए उन्हें तैयार कर दिया।
टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत
टी-20 वर्ल्ड कप का यह सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। पहले मुकाबले से ही टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर है और आगे के मैचों में और भी धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल सकते हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ में हर टीम अपनी बेहतरीन तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और हमें कई यादगार पलों का साक्षी बनाएगी।
About Author
You may also like
-
IPL ऑक्शन में इतिहास रचा : कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ में KKR के बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
-
फतेहसागर पाल पर फ्लावर शो देखने जाएं…तो इस बदहाल स्थित को जरूर देखें
-
धर्मशाला में भारत का दमदार प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त
-
वानखेड़े में खेल और दोस्ती का जश्न : सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को भेंट की वर्ल्ड कप जर्सी, मेसी ने थामा तिरंगा
-
बीजेपी के नए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन कौन हैं…हबीब की रिपोर्ट पढ़िए