वरिष्ठ अधिवक्ता डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल ने अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद भार किया ग्रहण

सस्ता, सुलभ एवं समय पर मिले न्याय , रहेगी प्राथमिकता – डाॅ. खण्डेलवाल

उदयपुर। उदयपुर संभाग के लोकप्रिय अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल ने बुधवार को जोधपुर हाईकोर्ट में बसंत पंचमी के शुभमुहूर्त में अतिरिक्त महाअधिवक्ता का पदभार ग्रहण किया।

जोधपुर के महाधिवक्ता भवन में स्थित चेम्बर में ठीक दस बजे विधि विधान के साथ डाॅ. खण्डेलवाल को पदभार ग्रहण कराया गया। इससे पूर्व खण्डेलवाल ने मुख्य न्यायाधिपति मदन मोहन श्रीवास्तव की पीठ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


इस अवसर पर डाॅ. खण्डेलवाल ने कहा कि वंचित वर्ग एवं सभी को सस्ता, सुलभ एवं समय पर न्याय मिले यह मेरी प्राथमिकता होगी।


पदभार ग्रहण के दौरान विधि प्रकोष्ठ के सहसंयोजक व जोधपुर हाईकोर्ट के पूर्व अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड़, रणजीत जोशी, राजेश पंवार सहित समस्त कार्यकारिणी और जोधपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजुद थे।


पदभार ग्रहण के समय उदयपुर से भी डाॅ. खण्डेलवाल के शुभचिंतक पहुंचे उसमें बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र नागदा, पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता परिषद् के जिला संयोजक मनीष शर्मा, चंद्रभान सिंह, दिनेश गुप्ता, अक्षय शर्मा, अजय आचार्य, सोहन डांगी , सुरेंद्र सिंह राठौड़, तुषार मोड़, अदिति मोड़, रामसिंह रावल, लव जैन, धमेन्द्र सोनी, रतन सिंह राठौड़, सलूम्बर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश प्रजापत, राजेन्द्र रेगर, राजेन्द्र जैन, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष विजेष भलवाडा मौजुद थे।

About Author

Leave a Reply