फोटो : कमल कुमावत
उदयपुर। शहर के मध्य सरकारी विद्यालय में सहपाठी के चाकू के वार से मृत बालक देवराज की सुखाड़िया रंगमंच में हुई श्रद्धांजलि सभा में शहर के सर्वसमाज के लोगों ने शिरकत की। परिवार के दुख के आगे हर किसी की आंख में आंसू थे। सभी ने घटना की निंदा की और आरोपी को सख्त सजा दिलाने, कानून में बदलाव की मांग उठाई। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि देवराज की माता स्वयं भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता है जिन्होंने भी अपने परिवार से समय निकालकर पार्टी संगठन को सेवा प्रदान की। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जब देवराज के स्कूल में छुट्टियां थी तब देवराज और उसकी बहन ने बड़े ही मनोयोग से भारतीय जनता पार्टी के कॉल सेंटर पर स्वेच्छा से अपनी सेवाएं प्रदान की और वहां पर काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक कार्यकर्ता का दिल जीत लिया।
सुखाडिया रंग मंच पर गमगीन माहौल में शोक सभा प्रारंभ हुई। मंच पर परिवार जनों को बिठाया गया। खचाखच भरे सभागार में सभी लोग अपने मन में व्यथा को लेकर आक्रोश को दबाकर सर्व समाज के जन मंच पर उस मासूम बच्चे की तस्वीर को देखते हुए बार-बार उस दुर्घटना पर अफसोस व्यक्त कर रहे थे।
यहां प्रत्येक व्यक्ति का मन आहत था। समाज के युवा रजनीश चुहड़िया ने शोक सभा प्रारंभ की और उस प्रतिभाशाली दिवंगत बालक देवराज के बारे में उसके जीवन का परिचय दिया तत्पश्चात सर्व समाज के बंधुओ और जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने ने शोक संदेश में विभिन्न प्रकार के विचार व्यक्त किया। लगभग सभी के जहां में इस वीभत्स घटना का दर्द और आक्रोश समाया हुआ था। सभी ने इस घटना की एक स्वर से निंदा की सभी के द्वारा विद्यालय प्रशासन की गौर लापरवाही को दोषी ठहराया गया।
सभी ने वर्तमान में कानून में जिस तरह की व्यवस्था कर रखी है ऐसे हादसों के बाद कानून में परिवर्तन लाने की बात भी जनप्रतिनिधियों के सम्मुख कही। सभी ने अस्पताल में पहुंचने वक्त जिस प्रकार से पुलिस एवं जिला प्रशासन ने स्थिति को कानून और व्यवस्था को संभालने का काम किया और जिस प्रकार से अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित देवराज के सब अंगों के काम करने बंद होने के बाद भी जिस प्रकार से हर मुमकिन प्रयास किया उसकी सराहना की गई जनप्रतिनिधियों ने एवं सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से इस घटना पर पूरी तरह से नजर रखते हुए जिला एवं अस्पताल प्रशासन को हर कार्रवाई की छूट दी और जिस प्रकार से इसकी मॉनीटरिंग की गई उससे शहर तबाह होने से बच गया।
अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान का सुझाव : वक्ताओं ने चाहे कोई भी समाज का व्यक्ति हो उसके घर की तलाशी करके और अवैध हथियार रखने वालों को चिन्हित कर शहर की शांति को भंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने की भी मांग की।
न्याय पर अजमेर ब्लैकमेल कांड का जिक्र : केस को जहां पर 32 सालों में परिणाम आता है। कानून बदल कर ऐसी व्यवस्था करने की मांग की की प्रतिदिन कोर्ट में इसकी सुनवाई हो और जल्द से जल्द पीड़ित को न्याय मिले और इस प्रकार की कृत्य करने वाले को उसकी उम्र से नहीं बल्कि उसके जुर्म से पहचान की जाए और उसको उसी हिसाब से दंडित किया जाए।
सजा दिलाने का वादा : जनप्रतिनिधियों ने आमजन को आश्वस्त किया की इस कार्य को पुरी सावधानी के साथ पूरा किया जाएगा जो जो भी इसमें दोषी होगा उसको दंड दिया जाएगा। कानून मंत्री से मिलकर कानून में फेर बदल करने का आग्रह करके जल्द से जल्द दंड देकर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा और जब तक ऐसा नहीं होगा वह चैन से नहीं बैठेंगे।
परिवार का बीजेपी से जुड़ा होने का जिक्र : वक्तओं ने इस बालक को बड़ा ही अविस्मरणीय कार्य करने वाला विलक्षण प्रतिभा का धनी व्यक्ति बताया, बताया कि शनिवार और मंगलवार को अपनी टोली के साथ वह हनुमान चालीसा का पाठ करता था। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जब उसके स्कूल में छुट्टियां थी तब उसने और उसकी बहन ने बड़े ही मनोयोग से भारतीय जनता पार्टी के कॉल सेंटर पर स्वेच्छा से अपनी सेवाएं प्रदान की और वहां पर काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक कार्यकर्ता का दिल जीत लिया। इनकी माता स्वयं भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता है जिन्होंने भी अपने परिवार से समय निकालकर पार्टी संगठन को सेवा प्रदान की।
इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, एमएलए ताराचंद जैन, हिंदू जागरण मंच के रविकांत त्रिपाठी, समाज के वरिष्ठ एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मोची, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी,उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, महापौर गोविंद सिंह टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, प्रमोद सामर, सुंदरलाल कटारिया, पूर्व विधायक धर्म नारायण जोशी,सुखलाल लोहार बंशीलाल खटीक,शहर के उद्योगपति शबीर मुस्तफा समाजसेवी दिनेश भट्ट रजनी डांगी रविकांत त्रिपाठी,प्रकाशचंद्र अग्रवाल, संत समाज से लक्ष्मण पुरी गोस्वामी महंत इंद्रदेव आदि ने अपने विचार रखते हुए इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप