
उदयपुर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचेंगे। वे सिंह विद्या प्रचारिणी सभा द्वारा संचालित भूपाल नोबल्स संस्थान के 104वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप खेल मैदान में आयोजित होगा।
संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। समारोह स्थल पर केंद्रीय एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रक्षा मंत्री प्रातः 10 बजे नई दिल्ली से राजकीय विमान द्वारा रवाना होकर 11:10 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे 11:30 बजे भूपाल नोबल्स संस्थान पहुंचेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा भूपाल सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने से होगी, जिसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। रक्षा मंत्री दोपहर 2 बजे पुनः एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
समारोह स्थल पर मंच के सामने 50 फीट का डी-घेरा बनाया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संरक्षक एवं अध्यक्ष श्रीजी हुजूर महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ करेंगे। समारोह में महाराणी साहिबा श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
विशिष्ट अतिथियों में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ तथा समाजसेवी अनिल सिंह शामिल होंगे। अतिथियों का स्वागत मेवाड़ी परंपरा अनुसार किया जाएगा।
सुरक्षा एवं व्यवस्थाएं
प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को एनएसजी कमांडो, केंद्रीय एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने चिकित्सा, फायर ब्रिगेड सहित 30 वाहनों के काफिले के साथ एयरपोर्ट से समारोह स्थल तक रिहर्सल कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
फतह आर्ट गैलरी का लोकार्पण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रशासनिक भवन में निर्मित फतह आर्ट गैलरी का लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तथा खेल जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड–2026 से सम्मानित किया जाएगा।
हवन एवं प्रवेश व्यवस्था
समारोह से पूर्व प्रातः 8 बजे देश में अमन-शांति हेतु हवन पूजन आयोजित किया जाएगा, जिसमें संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य भाग लेंगे।
संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह ताणा ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 10 हजार से अधिक विद्यार्थी, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। सभी आगंतुकों की मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
सुरक्षा की दृष्टि से आमजन का प्रवेश सेवाश्रम स्थित इंडोर स्टेडियम से तथा संस्थान के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का प्रवेश मुख्य मार्ग से होगा। वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी वहीं रहेगी।
तैयारियों को अंतिम रूप देने वालों में वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही, रजिस्ट्रार डॉ. एन.एन. सिंह, डॉ. चेतन सिंह, प्रो. रेणु राठौड़, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, कुलदीप सिंह ताल, महेंद्र सिंह पाटिया, करण सिंह उमरी, हनुमंत सिंह बोहेड़ा एवं प्रो. माधवी राठौड़ शामिल रहे।
स्रोत : कृष्णकांत कुमावत, निजी सचिव कार्यवाहक अध्यक्ष
About Author
You may also like
-
चबाने वाले तंबाकू, जरदा सुगंधित तंबाकू और गुटखा के मामले में मशीन-आधारित लेवी के बारे में अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
सिडनी हार्बर में नए साल का भव्य आग़ाज़, आतिशबाज़ी से जगमगाया आसमान…नए साल का जश्न की तस्वीरें यहां देखिए
-
विद्या प्रचारिणी सभा का 104वां स्थापना दिवस : जहां शिक्षा बनी संस्कार और सेवा बनी संकल्प—वही है भूपाल नोबल्स
-
एमपीयूएटी उदयपुर की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए चयन
-
उदयपुर में खुदरा उर्वरक विक्रेता प्राधिकार-पत्र प्रशिक्षण सम्पन्न, 45 प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाण-पत्र