उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में अभिनव पहल करते हुए देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की वीरांगनाओं का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक जिले में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शहीदों के घर जाकर वीरांगनाओं और परिजनों का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री महोदय का संदेश दिया तथा उपहार भेंट किए। इसी कड़ी में बुधवार को उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी शहीद कांस्टेबल रतन लाल मीणा के निवास पर पहुंचे और मीणा की वीरांगना पत्नी श्रीमती पुष्पा देवी को सम्मानित किया गया।
यहां उन्होंने राज्य सरकार की ओर से भेजी गई भेंट सामग्री शहीद के माता-पिता को भेंट की। इसमें 2100 रुपए नकद, शॉल, श्रीफल, मिठाई एवं मुख्यमंत्री जी का संदेश शामिल है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी फतह सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं
-
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच कूटनीतिक बातचीत, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंता
-
“यूट्यूबर पत्रकार की गिरफ्तारी : कपीश भल्ला ने पत्रकारिता की सीमाएं लांघी, या यह मामला पत्रकारिता को दबाने का प्रयास है?
-
यूरोप और दक्षिण अमेरिका के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता : वैश्विक व्यापार को नया स्वरूप