मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अभिनव पहल : उदयपुर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में वीरांगनाओं का सम्मान, शहीद रतनलाल के घर पहुंचकर किया अभिनंदन


उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में अभिनव पहल करते हुए देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की वीरांगनाओं का अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक जिले में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शहीदों के घर जाकर वीरांगनाओं और परिजनों का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री महोदय का संदेश दिया तथा उपहार भेंट किए। इसी कड़ी में बुधवार को उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी शहीद कांस्टेबल रतन लाल मीणा के निवास पर पहुंचे और मीणा की वीरांगना पत्नी श्रीमती पुष्पा देवी को सम्मानित किया गया।

यहां उन्होंने राज्य सरकार की ओर से भेजी गई भेंट सामग्री शहीद के माता-पिता को भेंट की। इसमें 2100 रुपए नकद, शॉल, श्रीफल, मिठाई एवं मुख्यमंत्री जी का संदेश शामिल है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी फतह सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply