
उदयपुर। वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त रविन्द्र जैन को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की इन्टेलिजेंस इकाई ने 8 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जैन पर आरोप है कि उन्होंने एक स्थानीय रिसॉर्ट के जीएसटी सर्वे की रिपोर्ट पर कार्यवाही न करने और आईटीसी क्लेम का फायदा पहुंचाने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
परिवादी द्वारा एसीबी को दी गई शिकायत के अनुसार, जैन लगातार 8 लाख रुपये की रिश्वत के लिए दबाव डाल रहे थे। इसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करते हुए उन्हें 1 लाख रुपये नकद और 7 लाख रुपये डमी करेंसी लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। न्यू
घटना के बाद आरोपी के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है, और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है। एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में यह पूरी कार्यवाही हुई।
मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
About Author
You may also like
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप