मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान की एक और खास शाम चर्चा में है। इस बार मौका था घर में आयोजित पार्टी का, जहां करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने अपनी सादगी और अंदाज से महफिल लूट ली।
करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी साड़ी वाली तस्वीरें साझा कर फैंस को दीवाना बना दिया। हल्के प्रिंट वाली साड़ी और हल्के मेकअप में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। वहीं, करिश्मा कपूर ने पारंपरिक सूट में अपनी अदाओं का जलवा दिखाया। दोनों बहनों ने अपनी स्टाइलिश झलक से फैशन प्रेमियों को नया प्रेरणा दी।
आदर जैन की सगाई: कपूर खानदान का खास पल
इस पार्टी का मौका और खास हो गया क्योंकि राज कपूर की बेटी रीमा कपूर के बेटे आदर जैन ने अलेखा आडवाणी के साथ सगाई कर ली। शनिवार को हुए इस रोका समारोह में कपूर खानदान के सभी बड़े सितारे शामिल हुए। करीना, करिश्मा, रणबीर कपूर, और नीतू सिंह ने इस मौके पर जोड़े को बधाई दी।
आदर और अलेखा की प्रेम कहानी
आदर जैन ने कुछ महीने पहले अलेखा को समंदर किनारे प्रपोज किया था। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में यह जोड़ी बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आई। आदर ने इस खास पल को कैप्शन देते हुए लिखा, “पहला क्रश, पहला प्यार और अब सबकुछ।”
आदर जैन का करियर
आदर जैन ने ‘कैदी बैंड’ और ‘हेलो चार्ली’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, वह फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में सहायक निर्देशक के तौर पर भी जुड़ चुके हैं। अब इस सगाई के बाद फैंस इस जोड़ी को जल्द ही शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए उत्सुक हैं।
यह पार्टी न सिर्फ कपूर खानदान के लिए, बल्कि बॉलीवुड प्रेमियों के लिए भी एक खास झलक लेकर आई।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?