उदयपुर। अखिल भारतीय नव वर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान और सर्व समाज संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 दिसंबर, रविवार को प्रातः 11 बजे, आलोक हिरण मगरी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर, डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा मेवाड़ी भाषा में लिखी गई “सत्यनारायण की कथा” पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि डॉ. कुमावत पहली बार मेवाड़ी में भगवान सत्यनारायण की कथा प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक सुरेश पालीवाल ने बताया कि यह पहल मेवाड़ी भाषा और संस्कृति के प्रति एक नया आयाम प्रस्तुत करेगी। डॉ. प्रदीप कुमावत ने इस कथा को काव्यात्मक शैली में लिखा है, जिससे यह अत्यंत प्रभावी और रुचिकर बनी है। यह एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है, जो वर्षों बाद मेवाड़ी भाषा में प्रस्तुत किया गया है और इसके साहित्यिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से गहरा महत्व है।
इसके अलावा, इस कथा पर आधारित एक वीडियो फिल्म भी तैयार की गई है, जिसे प्रतीक कुमावत ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म मेवाड़ी भाषा में सत्यनारायण कथा का सरल और भावपूर्ण चित्रण करती है, जिससे यह आम लोगों के लिए समझना आसान हो जाएगा। फिल्म का प्रीमियर पुस्तक विमोचन के साथ ही होगा और इसे उसी दिन यूट्यूब पर रिलीज़ किया जाएगा।
डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि इस कथा का मूल पाठ संस्कृत में है, और उन्हीं श्लोकों के आधार पर उन्होंने मेवाड़ी में सरल मुक्त काव्य रूप में इसे प्रस्तुत किया है। इस तरह से, यह पुस्तक और फिल्म मेवाड़ी संस्कृति और भाषा के संवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों, संत महंतों, और मेवाड़ी भाषा प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन समाज में मेवाड़ी संस्कृति और भाषा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
समारोह के उद्घाटन में गणपति जी को पीले चावल अर्पित कर पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर महंत इंद्र देव दास, ओम बन्ना मंदिर के महंत रवि बापू, कमलेंद्र सिंह पवार, संजीव भारद्वाज, सुरेश पालीवाल, शशांक टांक, प्रतीक कुमावत, मुकेश मोड, रतन मोहता, करण सिंह राठौड़, वीणा राज गुरु सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भव्य कार्यक्रम 8 दिसंबर को व्यास सभागार, आलोक हिरण मगरी में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा और इसके साथ सत्यनारायण की महा आरती का आयोजन भी किया जाएगा।
About Author
You may also like
-
राष्ट्रीय सेवा के प्रेरणास्त्रोत : यशवंत पालीवाल को विदाई
-
शायराना उदयपुर का स्नेह-मिलन : अदब और मोहब्बत की शाम
-
उदयपुर में भाजपा नेता की भूख हड़ताल…सियासत या न्याय की लड़ाई?
-
उदयपुर सिटी में इतने टूरिस्ट देख कर आप जरूर गौरवान्वित हो रहे होंगे, टूरिस्ट प्वाइंट पर इस तरह की डर्टी पिक्चर देख कर हमारी नजरें शर्म से झुक जाती है…स्मार्ट सिटी
-
विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने उठाए गंभीर मुद्दे : युवाओं को नशे से बचाने की अपील