
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब पर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के उस एपिसोड को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी के माता-पिता के निजी संबंधों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इस विवादित बयान के बाद इलाहाबादिया की कड़ी आलोचना हुई, जिसके बाद उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा, “मेरा कमेंट सही नहीं था और फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है। मैं बस सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूं।”
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी और बताया कि यह कदम सरकारी आदेश के तहत उठाया गया है।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश के रूप में देख रहे हैं।
About Author
You may also like
-
नौगाम की रात, एक धमाका… और शहर की नींद उड़ाने वाली दास्तान
-
उदयपुर में ‘हर नारी एक शक्ति’ सम्मान समारोह 16 नवंबर को
-
राजसमंद की पैमाइश में रिश्वत का जाल : भू-अभिलेख निरीक्षक 7 लाख लेते ही धर दबोचा गया
-
रुझानों में फिर नीतीश की वापसी : NDA बहुमत की ओर, महागठबंधन पिछड़ा
-
नंद घर : वेदांता की 10,000 रोशनियों से जगमगाता नया भारत