
उदयपुर। मेवाड़ की धरती एक बार फिर भक्तिरस में सराबोर होने वाली है। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में अखिल भारतीय श्याम भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध भजन गायक अपनी मधुर आवाज़ से भक्तों को भाव-विभोर करेंगे।
तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रभु इच्छा तक संगीतमय भजनों की अमृतधारा बहेगी, जिसमें डूबने के लिए न केवल मेवाड़ बल्कि अन्य राज्यों से भी भक्तगण आतुर रहेंगे।

भजन संध्या का आकर्षण
- संगीतमय प्रस्तुति: इस बार बुंदू म्यूजिकल ग्रुप अपनी विशेष प्रस्तुति देगा, जो अपने कव्वालीनुमा भजनों के लिए प्रसिद्ध है।
- ख्यातनाम भजन गायक: देश के शीर्ष भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है, जिनकी सूची अंतिम चरण में है।
- भक्ति और संगीतमय माहौल: आयोजन में भक्तों को भक्ति और संगीत के दिव्य संगम का अनुभव होगा।
भक्तों के लिए सुनहरा अवसर
हर साल इस आयोजन में देश के प्रतिष्ठित भजन गायक अपनी प्रस्तुति देते हैं, जिससे यह एक भव्य और प्रतिष्ठित कार्यक्रम बन चुका है। भक्तों के प्रेम और श्रद्धा को देखते हुए इस वर्ष भी आयोजन को विशेष रूप से भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं।
तो भक्तों, तैयार हो जाइए! मेवाड़ की धरती पर फिर से गूंजेगा—
“हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा!”
About Author
You may also like
-
दौसा में खाटूश्यामजी से लौटते श्रद्धालुओं का सफ़र बना मौत का सफ़रनामाः 11 ज़िंदगियां थम गईं, 7 मासूम भी शामिल
-
हिन्दुस्तान जिंक का वैश्विक कारनामा : ICMM में भारत की पहली पहचान
-
चार दिन से सूखी टोंटियां, दो महीने से अधर में सप्लाई — आखिर कब जागेगा जल विभाग?
-
बोहरा समाज के रूहानी पेशवा सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन का उदयपुर आगमन — ईमान, मोहब्बत और बरकतों का मंजर
-
सायरा में मासूम की जिंदगी थम गई कुएं के पानी में : सीताफल तोड़ते समय 4 वर्षीय मासूम कुएं में गिरा