“लम्हे जो तस्वीरों में क़ैद हुए,
वो यादों की चौखट पर छोड़ गए…”
इस दर्दनाक विदाई को अपने कैमरे में संजोने वाले फोटोग्राफर कमल कुमावत की भी आंखें छलक उठीं। उन्होंने न जाने कितनी बार अरविंद सिंह मेवाड़ को अपने लेंस में क़ैद किया था, लेकिन आज उनका कैमरा सिर्फ़ आंसुओं की नमी दर्ज कर रहा था।
हर क्लिक के साथ एक याद उभर रही थी—वह राजसी शान, वो गरिमा, वो मुस्कुराहटें… सब कुछ अब सिर्फ़ तस्वीरों में रह गया। आज पहली बार उनके कैमरे ने एक ऐसी तस्वीर खींची, जिसे देखकर हर आंख भर आई—शाही परिवार का वह दृश्य, जहां बेटा लक्ष्यराज अपनी बहनों के गले लगकर फूट-फूटकर रो रहा था।
“जो तस्वीरों में हमेशा ज़िंदा थे,
आज वो यादों में समा गए…”
About Author
You may also like
-
अयोध्या में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों को जलाने पर प्रतिबंध, सुरक्षा कारण बताए गए
-
लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, भारतीय उच्चायोग ने जताई कड़ी निंदा
-
भारत ने नवीं बार एशिया कप जीता और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने तीसरी बार UDCA के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीता
-
कारागार विभाग में जेलर पद की डीपीसी संपन्न, विभाग को मिले 23 जेलर
-
देशभर से बड़े हादसे : तीन बड़ी ख़बरें जिन पर टिकी सभी की निगाहें