उदयपुर। सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र उदयपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज उदयपुर शहर के पिछोला किनारे बारी घाट पर श्रमदान किया गया।

इस अवसर पर झील सरक्षण समिति के सदस्यों की भी भागीदारी रही। श्रमदान के दौरान मुख्यत: प्लास्टिक की थेलियाँ, बोतल, घास इत्यादि इकट्ठा कर घाट को स्वच्छ व साफ किया गया ।
सीसीआरटी परामर्शक ओम प्रकाश शर्मा ने सभी को स्वच्छता का महत्व बताते हुए निरंतर स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में डा.अनिल मेहता, नंदकिशोर शर्मा, कुशल रावल, के शंकर पालीवाल, द्रुपद सिंह, कृष्णा कोष्टी, सुनील भण्डारी, हीरालाल औदिच्य, कमल माली, सुश्री पायेल सेन, दिनेश कसारा आदि ने योगदान दिया।
About Author
You may also like
-
नारायण सेवा संस्थान का 44वां सामूहिक दिव्यांग व निर्धन युवाओं का विवाह महोत्सव : परंपरा और संस्कारों के बीच 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में
-
वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन : फिटनेस, समुदाय और सामाजिक बदलाव का संगम
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की अंडर-14 बालिका टीम ने CBSE क्लस्टर XIV बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास
-
उदयपुर ने पेनचक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप में चमकाया दमखम – 47 पदक जीतकर रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा
-
क्राइम स्टोरी : फर्जी कागज़ात का जाल, और सविना पुलिस का शिकंजा