उदयपुर। रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ का पदभार ग्रहण समारोह रेजीडेंसी स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम मंच पर मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया उसके बाद सभी उपस्थित नेताओं का मेवाड़ी पगड़ी व माला पहना कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष को उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का पदभार ग्रहण कराया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर के पूर्व सांसद एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर सिंह मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने उदयपुर को युवा एवं ऊर्जावान अध्यक्ष दिया है।
आने वाले समय में इनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से मजबूत होगी एवं सभी चुनाव में विजय की पताका फहराएंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास ने कहा कि हमारे पार्टी के नेतृत्व ने उदयपुर में जिस युवा ताकत को कमान सौंपी है वह बचपन से ही कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में रहे हैं और इनको पूरे उदयपुर के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के बारे में पता है।
आशा है इनके नेतृत्व में उदयपुर में कांग्रेश बहुत मजबूत होगी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम कल्याण आयोग बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने अपने संबोधन में कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष फतह सिंह के पिता इंटक के नेता थे और इनकी माता भी कांग्रेस की नेता है इनकी रगों में देश सेवा और पार्टी को मजबूत करने का जुनून है इनके नेतृत्व में निश्चित रूप से पार्टी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने और आप सब नेताओं के विश्वास पर मुझे उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। मैं आप सभी की आशाओं पर खरा उतरूंगा और आने वाले समय में कार्यकर्ताओं का सम्मान दिल्ली और जयपुर में बड़े ऐसे प्रयास मेरे द्वारा किए जाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करने बालों में पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रदेश सचिव दिनेश श्रीमाली, प्रदेश प्रवक्ता पंकज शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन शर्मा पूर्व अध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया, ए ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री राजीव सुवालका, पार्षद अरुण टाक, पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व अंजुमन के सदर जनाब शराफत खान थे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री हिना खान ने किया। धन्यवाद की रस्म पूर्व महामंत्री दिनेश दवे ने अदा की।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली, इंटक नेता प्रकाश श्रीमाल खूब लाल मेनारिया, मोहसिन खान, पंकज पालीवाल, अब्दुल कादिर, तीरथ सिंह खेरोलिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रसिंह कोठारी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, सेवादल अध्यक्ष शैलेंद्र ओदिचय, चंदा सुवालका, मधु सालवी, उषा गुप्ता, सुनील रॉजर्स, जगदीश कुमावत, पार्षद गिरीश भारती, प्रशांत श्रीमाली, नेहा कुमावत, रेखा डांगी, हिदायतुल्लाह, रवि तरवाड़ी, गौरव प्रताप सिंह, गोपाल नागर, फिरोज अहमद शेख, संजय मंदवानी, रविंद्र पाल सिंह कप्पू, शंकर चंदेल, मोनिका गुर्जर, कालू गुर्जर, भंवर गमेती, मदन बाबरवाल, सीमा पंचोली, केजी मूंदड़ा, केके शर्मा, दीपांकर चक्रवर्ती, महिपाल सिंह राठौड़, संजय सोनी, शिव शंकर मेनारिया, शिव शंकर साहू, मेवाड़ा कलाल समाज के अध्यक्ष लोकेश चौधरी, औदीच्य समाज के महासचिव राहुल व्यास, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल करणपुरिया, भरत वैष्णव वीरेंद्र चौधरी, रियाज हुसैन, मोहम्मद अयूब, जयप्रकाश निमावत, माया सुराणा, हरीश शर्मा, राजेश जैन, शिवराज सिंह धाबाई, भूपेश धाबाई, भूपेंद्र चौहान, ए ब्लॉक संगठन महामंत्री धर्मेंद्र राजौरा बी ब्लॉक संगठन महामंत्री सूर्य प्रकाश उपाध्याय सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे और इस भव्य समारोह के गवाह बने इस अवसर पर राजपूत समाज मुस्लिम समाज बोहरा समाज हैला समाज साहू समाज मेवाड़ा कलाल समाज सहस्त्र औदीच्य समाज लोहार समाज कुमावत समाज वाल्मीकि समाज अग्रवाल समाज सिंधी समाज पालीवाल समाज सनाढ्य समाज श्रीमाली समाज धाबाई गुर्जर समाज मुस्लिम छिपा समाज आदिवासी समाज द्वारा एवं कई समाज प्रतिनिधियों द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष का माला ऊपरना एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया कई युवा साथियों ने पार्षदों ने समर्थकों ने अलग-अलग 21- 21 किलो की मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर के प्रगतिशील कृषक शर्मा मिलियनेयर फार्मस पुरस्कार से सम्मानित
-
बॉलीवुड-टॉलीवुड की अदाकारा अदाह शर्मा उदयपुर की खूबसूरती का ले रही आनंद
-
प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट-2 : महिला समृद्धि बैंक ने नेशनल हाउसिंग बैंक से किया एग्रीमेंट, 1.80 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी
-
अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा भगवान सत्यनारायण की कथा पर विशेष आयोजन
-
फलासिया के किसान अब करेंगे उन्नत कृषि यंत्रों का उपयोग