एसेंट उदयपुर के स्टूडेट्स ऑफ दी ईयर-2023 परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान समारोह

उदयपुर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान एसेंट उदयपुर ने स्टूडेंट्स ऑफ दी ईयर-2023 परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित रविवार को आरएनटी सभागार में आयोजित किया |

परीक्षा के सम्मान समारोह में उदयपुर के कक्षा 7 से 10 तक के कुल 350 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

रैंक 1 पर आये विद्यार्थियों को साईकल, रैंक 2 से 5 पर आये विद्यार्थियों को ब्लूएटूथ स्पीकर, हैडफ़ोन ओर रैंक 6 से 10 पर आये विद्यार्थियों को स्मार्ट घड़ी से सम्मानित किया गया ।

इसके अलावा हर कक्षा के सभी विद्यार्थियों को प्रीमियम वाटर बोतल, कॉलेज बैग, सर्टिफिकेट ओर स्म्रति चिन्ह से सम्मानित किया गया । इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को 50% से 100℅ छात्रवती भी एसेंट के कक्षा प्रोग्राम में दी जाएगी। संस्थान की समारोह में कुल 800 से अधिक विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

इस समान समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद गुप्ता उपस्तिथ रहे। इसके अलावा अतिथियों में पूर्णिमा गांगुली मैडम (प्रिंसिपल सन बीम स्कूल), माखन मैडम (प्रिंसिपल सीडलिंग स्कूल), हनुमान सर (प्रिंसिपल सेंट्रल अकादमी स्कूल) ओर अवदेश जैन (डायरेक्टर ऐ टू जेड यूनिफॉर्म) भी उपस्थित रहे । एसेंट संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज बिसारती ओर अकादमिक डायरेक्टर मुकेश बिसारती ने सभी अतिथियों का स्वागत फूलो ओर स्मृति चिन्हों से किया।

संस्थान की इस आयोजन पर निदेशक मनोज बिसारती ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन उदयपुर शहर के प्रतिष्टित विद्यालयो ओर एसेंट संस्थान में आयोजित किया गया था । इस परीक्षा मैं कुल तीन हजार से अधिक विद्यार्थी ने परीक्षा ने भाग लिया ओर उदयपुर के सभी विद्यालयों का सहयोग रहा। विद्यालयों के सहयोग ओर सभी प्राध्यापकों के सहयोग के बिना इस परीक्षा को सफल बनाना संभव नही था।

संस्थान की इस सफलता पर मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद गुप्ता ने वर्तमान एवं भविष्य में आने वाले आने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं बताया कि उदयपुर भी मेडिकल और आईआईटी के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गया है और आसपास ओर एसेंट के सभी चयनित विद्यार्थी उदयपुर एवं एसेंट का नाम पूरे भारत में रोशन कर रहे हैं । इस परीक्षा का समान समारोह आने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता हैं।

संस्थान के प्री नरचर विभाग हेड बृजेंद्र सिंह ने बताया कि ये परीक्षा सभी विद्यार्थी के लिए एक प्लेटफॉर्म की तरह काम करती हैं और सभी को ऐसी परीक्षाओ मैं भाग लेना चाहिये।

संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज बिसारति ने बताया कि एसेंट प्रतिवर्ष उदयपुर के सभी विद्यार्थियों के लिए ऐसी परीक्षाओं का आयोजन करता हैं।
उन्होंने भविष्य में आने वाले सभी विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी एवं अपने अध्यापकों और अभिभावकों का आदर और उनकी बात समझने की सलाह भी दी।

संस्थान के इस परीक्षा समारोह में संस्थान के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *