
डूंगरपुर। डूंगरपुर में मंगलवार सुबह बांसवाड़ा-डूंगरपुर नेशनल हाईवे पर एक कार डूबने के हादसे में तीन लोगों की जान एक महिला के साहसिक कदम से बच गई। सरकारी टीचर नाथूलाल यादव, उनकी पत्नी और 11 महीने का बेटा शादी समारोह में जा रहे थे, जब उनकी कार हीरोता गांव के पास 10 फीट गहरे पानी के गड्ढे में गिर गई।
हादसे के समय पास ही रहने वाली सूरता (35) ने तुरंत पानी में छलांग लगाई। उन्होंने अपनी बेटी आयुषी और पड़ोसी युवक की मदद से पहले मासूम को, फिर पति-पत्नी को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मौके पर काफी भीड़ जमा थी, लेकिन अधिकांश लोग केवल वीडियो बना रहे थे।

सुरता ने बताया कि कार के गिरने की धमाके जैसी आवाज सुनते ही वह दौड़ते हुए बाहर आईं। पानी में उतरकर उन्होंने और उनके सहयोगियों ने कार का कांच तोड़ा और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बच्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई गई है। सभी को पहले डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, और गंभीर चोटों के कारण पति-पत्नी को उदयपुर रेफर किया गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साल 2024 में राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 7,058 से ज़्यादा दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 4,168 लोगों की मौत हुई। यह हादसा सड़क सुरक्षा और समय पर मदद की अहमियत को दोबारा साबित करता है।
Dungarpur, brave woman, family rescue, car accident, highway mishap, child saved, teacher family, road safety, Rajasthan news, heroism, emergency help, National Highway accident, viral rescue, courageous act, local news
About Author
You may also like
-
संविधान दिवस पर ओम बिरला का संबोधन : युवा पीढ़ी को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ना समय की मांग
-
उदयपुर में महिला खिलाडि़यों ने आत्मरक्षा और खेल भावना का दिया सशक्त संदेश
-
हिन्दुस्तान जिंक को जिंक बेस एलॉय के लिए नया बीआईएस सर्टिफिकेशन, इनोवेशन पर तेज़ फोकस
-
मुख्य सचिव ने की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा
-
लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने किया चैंबर भवन का लोकार्पण : बोले-उदयपुर व्यापारी एकता की अद्भुत मिसाल है यह भवन