फोटो : कमल कुमावत
उदयपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 15 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत भामाशाह सर्कल, हाथीपोल पर एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ रहे, जबकि संगठन प्रदेश महामंत्री मिथिलेश गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि “नव उत्थान, नई पहचान, बढ़ता राजस्थान” के संकल्प के साथ भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बीते दो वर्षों में सुशासन और जनकल्याण के ठोस कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं, महिलाओं, खिलाड़ियों और गरीब वर्ग के लिए सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरी हैं।राठौड़ ने बताया कि पिछले दो वर्षों में 76.18 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 10,432 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए, जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 1.36 लाख और शहरी क्षेत्रों में 68,738 आवास पूर्ण किए गए।उन्होंने बताया कि 17 जिलों में रामजल सेतु लिंक परियोजना के लिए 26 करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी हुए, करीब 4 लाख पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए तथा 5 लाख दुग्ध उत्पादकों को 1,172 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 35 लाख रोगियों को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का कैशलेस उपचार मिला।सरकारी भर्तियों का उल्लेख करते हुए राठौड़ ने कहा कि दो वर्षों में 92 हजार पदों पर नियुक्तियां और 1.53 लाख पदों पर नई भर्तियां की गईं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 6,207 करोड़ रुपये के क्लेम किसानों को वितरित किए गए तथा पीएम-कुसुम योजना के तहत 53 हजार सोलर पंप सेट लगाए गए।उन्होंने बताया कि प्रदेश में 16,430 किलोमीटर से अधिक नई सड़कों का निर्माण हुआ, जो औसतन 23 किलोमीटर प्रतिदिन है। खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए 2,000 खिलाड़ियों को 40 करोड़ रुपये की सहायता तथा 698 स्टार्टअप्स को 22 करोड़ रुपये की सहायता दी गई। महिला सुरक्षा के लिए 500 पेट्रोलिंग यूनिट गठित की गईं, जिससे महिला अपराधों में 12 प्रतिशत की कमी आई।
ऊर्जा क्षेत्र में 428 मेगावाट से अधिक क्षमता के एक लाख से ज्यादा रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए गए। 13 लाख से अधिक स्वामित्व कार्ड जारी किए गए और कुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि की गई। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 19 करोड़ पौधे लगाए गए। मेधावी विद्यार्थियों को 88,724 टैबलेट, छात्राओं को 10.51 लाख साइकिलें और 39,664 स्कूटियां वितरित की गईं।जनजातीय क्षेत्रों के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 6,109 गांव चयनित किए गए। गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत 1.50 लाख रुपये के सेवा बॉन्ड से लाखों बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं।प्रदेश संगठन महामंत्री मिथिलेश गौतम ने कहा कि सरकार के घोषणा पत्र के 70 प्रतिशत संकल्प अब तक पूरे हो चुके हैं और शेष आगामी तीन वर्षों में पूरे किए जाएंगे। वहीं, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर शहर भर में 20 से अधिक सेवा कार्य आयोजित किए गए।इस अवसर पर शहर विधायक ताराचंद जैन और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने भी राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना की। भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा चंपावत ने बताया कि वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, वस्त्र एवं फल वितरण, पेंशनर शिविर सहित अनेक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री देवीलाल सालवी ने किया।
About Author
You may also like
-
भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई : मेडिकल ऑफिसर डॉ. पंकज छीपा 11 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
-
ऑस्ट्रेलिया में बोंडी बीच हमला : हमलावर से बंदूक छीनने वाले अहमद अल अहमद कौन हैं…जिनको अब लोग बोल रहे हैं हीरो
-
फतेहसागर पाल पर फ्लावर शो देखने जाएं…तो इस बदहाल स्थित को जरूर देखें
-
धर्मशाला में भारत का दमदार प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त
-
वानखेड़े में खेल और दोस्ती का जश्न : सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को भेंट की वर्ल्ड कप जर्सी, मेसी ने थामा तिरंगा