भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई : मेडिकल ऑफिसर डॉ. पंकज छीपा 11 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के बिल पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप, एसीबी भीलवाड़ा-द्वितीय की ट्रैप कार्रवाई में खुलासा

भीलवाड़ा। राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी भीलवाड़ा-द्वितीय ने केशव पोरवाल हॉस्पिटल, भीलवाड़ा में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. पंकज छीपा को 11 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि परिवादी के अस्पताल सिद्धी विनायक हॉस्पिटल, भीलवाड़ा के मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से जुड़े बिलों को पास कराने के एवज में डॉ. पंकज छीपा द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। आरोपी द्वारा नोटिस जारी न करने और कथित अनियमितताओं को सेटल करने के नाम पर अस्पताल प्रबंधन को लगातार परेशान किया जा रहा था।

शिकायत के सत्यापन के दौरान 15 दिसंबर 2025 को परिवादी को आरोपी के पास भेजा गया, जहां आरोपी ने कुल 11 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। इसमें से 9.50 लाख रुपये सीनियर डॉक्टर डॉ. कुलदीप के लिए तथा 1.50 लाख रुपये स्वयं के लिए मांगे गए।

एसीबी अजमेर रेंज के पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के सुपरवीजन में भीलवाड़ा-द्वितीय टीम द्वारा ट्रैप कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी डॉ. पंकज छीपा को 2 लाख रुपये के असली नोट और 9 लाख रुपये के डमी नोट सहित कुल 11 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

अतिरिक्त महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।

 

 

Keywords : Bhilwara Corruption Case, ACB Trap Action, Dr Pankaj Chhipa Arrested, Ayushman Yojana Scam, Medical Officer Bribery, Kesav Porwal Hospital, Rajasthan ACB News, 11 Lakh Bribe Case

About Author

Leave a Reply