
उदयपुर। प्रसार शिक्षा निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा आयोजित 15 दिवसीय खुदरा उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 29 दिसम्बर 2025 को किया गया। यह प्रशिक्षण 15 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए कुल 45 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आई.जे. माथुर, पूर्व निदेशक, प्रसार शिक्षा निदेशालय रहे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने व्यवसाय का संचालन करते हुए किसानों को सही मार्गदर्शन प्रदान करें और बदलाव के अभिकर्ता बनें। उन्होंने कस्टमाइज्ड उर्वरक, संतुलित उर्वरक उपयोग, समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन, नैनो फर्टिलाइज़र तथा जल में घुलनशील उर्वरकों के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कृषि के छह प्रमुख आयाम—मिट्टी, पानी, बीज, औजार, वातावरण और किसान—पर विस्तार से चर्चा करते हुए किसान को केंद्र में रखने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. आर.एल. सोनी, निदेशक, प्रसार शिक्षा, उदयपुर ने कहा कि सफल व्यवसाय के लिए विक्रेताओं को किसानों के साथ मधुर व्यवहार एवं विश्वासपूर्ण संबंध बनाए रखने चाहिए। उन्होंने उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि डॉ. एम.सी. गोयल, निदेशक आवासीय निर्देशन, कृषि विश्वविद्यालय कोटा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उर्वरक विक्रेताओं को किसानों से सीधा संपर्क स्थापित कर आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने जल, जंगल, जमीन, जन, जीवन और जागरूकता—इन छह “जे” की अवधारणा को विस्तार से समझाया।
प्रशिक्षण के समन्वयक एवं आचार्य डॉ. योगेश कनोजिया ने संतुलित उर्वरक उपयोग, मृदा परीक्षण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पोषक तत्व प्रबंधन, जैविक खेती एवं कार्बनिक खेती के लाभों पर प्रकाश डाला।
समापन अवसर पर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों एवं राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक दोनों प्रकार की जानकारी दी गई।
Keywords : Fertilizer Retailer Training, Udaipur Agriculture Training, Fertilizer License Program, Agriculture Extension, Soil Health, Balanced Fertilizer Use, MPUAT Udaipur, Farmer Welfare, Agricultural Training Program
About Author
You may also like
-
एमपीयूएटी उदयपुर की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए चयन
-
गुजरात में ‘मेड-इन-इंडिया’ कवच 4.0 की शुरुआत, वडोदरा–अहमदाबाद सेक्शन पर बढ़ी रेल सुरक्षा
-
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, शर्मीली हाउस वाइफ थीं
-
एआई के साथ बदलता भारत : इंडियाएआई मिशन से वैश्विक नेतृत्व की ओर देश का कदम
-
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने की सगाई, गर्लफ्रेंड रहीं अवीवा बेग को पहनाई अंगूठी