
दावोस। दावोस (स्विट्जरलैंड) विश्व आर्थिक मंच (WEF) की सालाना बैठक के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक और महत्वाकांक्षी वैश्विक पहल की घोषणा की है। ट्रंप ने दावोस में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘बोर्ड ऑफ पीस’ (Board of Peace) के गठन के लिए आधिकारिक हस्ताक्षर किए। इस समारोह में दुनिया के कई प्रभावशाली मुस्लिम राष्ट्रों और अन्य मित्र देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
मध्य पूर्व में स्थायी शांति का लक्ष्य : इस बोर्ड के गठन का प्राथमिक उद्देश्य मिडिल ईस्ट, विशेषकर ग़ज़ा और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्षों को समाप्त करना है। हस्ताक्षर समारोह के दौरान ट्रंप ने आत्मविश्वास के साथ कहा, “यह बोर्ड केवल बातचीत का मंच नहीं, बल्कि एक्शन का केंद्र होगा। दुनिया युद्ध से थक चुकी है और हर कोई हमारे इस शांति मिशन का हिस्सा बनना चाहता है।”
दुनिया के दिग्गज नेता हुए शामिल : हस्ताक्षर समारोह में शामिल होने वाले देशों की सूची लंबी है, जो इस पहल की गंभीरता को दर्शाती है:
प्रमुख मुस्लिम राष्ट्र: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़, तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फ़िदान, सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान और कतर के प्रधानमंत्री शेख़ मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी।
अन्य वैश्विक प्रतिनिधि: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान और उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिरोमोनोविच मिर्जियोयेव समेत संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन और कज़ाख़स्तान के प्रतिनिधियों ने भी इस दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए।
क्या है ‘बोर्ड ऑफ पीस’ का नया मॉडल? : अमेरिकी प्रशासन के अनुसार, यह बोर्ड एक नए अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में काम करेगा। इसमें शामिल होने वाले देशों को क्षेत्र में सुरक्षा, स्थिरता और पुनर्निर्माण के लिए मिलकर काम करना होगा। विशेष रूप से ग़ज़ा के लिए इस बोर्ड ने एक विशेष कार्य योजना तैयार की है, जिसमें अरब देशों की सक्रिय भागीदारी और वित्तीय निवेश शामिल है।
वैश्विक कूटनीति में हलचल : विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह ‘बोर्ड ऑफ पीस’ संयुक्त राष्ट्र (UN) जैसी पारंपरिक संस्थाओं के समानांतर एक नई व्यवस्था खड़ी करने की कोशिश है। जहाँ एक तरफ इस पहल को शांति की दिशा में एक साहसी कदम माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ आलोचक इसके पीछे के कड़े वित्तीय शर्तों और रणनीतिक उद्देश्यों पर सवाल उठा रहे हैं।
फिलहाल, इस मंच पर इतने सारे देशों का एक साथ आना अंतरराष्ट्रीय राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते दबदबे और उनकी ‘पीस थ्रू स्ट्रेंथ’ (शक्ति के माध्यम से शांति) की नीति की बड़ी जीत माना जा रहा है।
दावोस में ट्रंप-ज़ेलेंस्की की ‘अहम’ मुलाकात: क्या युद्ध विराम की राह आसान होगी?
दावोस (स्विट्जरलैंड): विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक के इतर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच करीब एक घंटे तक चली बैठक चर्चा का विषय बनी हुई है। व्हाइट हाउस ने इस बैठक की पुष्टि करते हुए इसे “अत्यंत महत्वपूर्ण” बताया है।
शांति समझौते के करीब: बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने संक्षित टिप्पणी में कहा, “देखते हैं आगे क्या होता है, लेकिन दुनिया अब युद्ध का अंत चाहती है।” वहीं ज़ेलेंस्की ने अपने संबोधन में सकारात्मक संकेत देते हुए कहा कि युद्ध समाप्त करने के दस्तावेज़ “लगभग तैयार” हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूक्रेन शांति के लिए गंभीर है, लेकिन रूस को भी अपने हमले रोकने के लिए तैयार रहना होगा।
त्रिपक्षीय वार्ता का नया मंच: इस बैठक का एक बड़ा हासिल यह रहा कि जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अमेरिका, यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच एक “त्रिपक्षीय बैठक” होने जा रही है, जो कूटनीतिक मोर्चे पर एक बड़ी प्रगति मानी जा रही है।
झारखंड में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दत्त ढेर
रांची/पश्चिमी सिंहभूम: झारखंड के सारंडा जंगलों में पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) के संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार सुबह कुम्बाडीह गांव के पास हुई मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी के सदस्य और कुख्यात नक्सली अनल दत्त उर्फ पतिराम मांझी समेत कुल 15 नक्सली मारे गए हैं।
कौन था अनल दत्त? पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अमित रेणु के मुताबिक, अनल दत्त पर झारखंड सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह नक्सलियों के ‘अनल’ दस्ते का नेतृत्व कर रहा था और सुरक्षाबलों के लिए लंबे समय से बड़ी चुनौती बना हुआ था। पुलिस ने अब तक 11 शवों की पहचान कर ली है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन को “नक्सलमुक्त अभियान की बड़ी सफलता” बताते हुए सुरक्षाबलों को बधाई दी है।
डोडा सड़क हादसा: सेना के 10 जवान शहीद, घायलों का हाल जानने उधमपुर पहुंचे मंत्री
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह-चंबा रोड पर गुरुवार को सेना का एक वाहन फिसलकर खाई में गिर गया। इस दुखद हादसे में 10 जवानों की जान चली गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
बर्फबारी बनी हादसे की वजह: डोडा के डीसी हरविंदर सिंह ने बताया कि सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल का दौरा कर घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि 8 जवानों की हालत गंभीर है और वे आईसीयू में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
ऑस्कर 2026: हॉरर फिल्म ‘सिनर्स’ का दबदबा, लियोनार्डो डिकैप्रियो को भी नॉमिनेशन
लॉस एंजेलिस: 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा के साथ ही फिल्मी गलियारों में उत्साह है। इस बार वैम्पायर हॉरर फिल्म ‘सिनर्स’ ने 16 नॉमिनेशन पाकर इतिहास रच दिया है।
प्रमुख नॉमिनेशन:
-
बेस्ट पिक्चर: ‘सिनर्स’ और ‘वन बैटल आफ़्टर अनदर’ मुख्य रेस में हैं।
-
बेस्ट एक्टर: लियोनार्डो डिकैप्रियो और टिमथी शालामे (मार्टी सुप्रीम)।
-
बेस्ट एक्ट्रेस: एमा स्टोन (बुगोनिया) और जेसी बकले (हैमनेट)। ऑस्कर का मुख्य समारोह 15 मार्च को लॉस एंजेलिस में आयोजित किया जाएगा।
1984 सिख विरोधी हिंसा: सज्जन कुमार एक मामले में बरी, लेकिन जेल में रहेंगे
नई दिल्ली: दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े जनकपुरी और विकासपुरी के एक मामले में पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष 36 साल बाद दिए गए गवाहों के बयानों के आधार पर दोष साबित करने में विफल रहा।
जज दिग्विनय सिंह ने स्पष्ट किया कि अदालत पीड़ितों के प्रति संवेदनशील है, लेकिन कानूनी फैसले केवल भावनाओं के आधार पर नहीं लिए जा सकते। हालांकि, सज्जन कुमार जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे क्योंकि वे अन्य मामलों में पहले से ही उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
ओडिशा: पादरी पर हमले के मामले में 9 लोग हिरासत में
भुवनेश्वर: ओडिशा के ढेंकानाल जिले में एक ईसाई पादरी बिपिन बिहारी नायक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
आरोप और जांच: पादरी की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर प्रताड़ित किया। पुलिस एसपी अभिनव सोनकर ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने पादरी पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें धार्मिक भावनाएं भड़काने और हमले के दावों की पुष्टि की जा रही है।
राजनीति और चुनाव
-
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री मोदी की मदुरंतकम रैली के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। भाजपा नेता मनन मिश्रा ने दावा किया है कि राज्य में एनडीए मजबूत हो रहा है।
-
महाराष्ट्र: निकाय चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर भाजपा और विपक्ष (यूबीटी) के बीच जुबानी जंग जारी है। वहीं, अचलपुर-अमरावती में भाजपा और एआईएमआईएम के बीच किसी भी गठबंधन की खबरों को वारिस पठान ने खारिज किया है।
-
तेलंगाना: फोन टैपिंग मामले में एसआईटी ने केटीआर (KTR) को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।
-
बिहार: तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर राजद ने सरकार पर साजिश का आरोप लगाया है।
अर्थव्यवस्था और बजट 2026
-
होम लोन: नारेडको (NAREDCO) ने आगामी बजट में होम लोन के ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की मांग की है।
-
ग्लोबल समिट: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावोस (WEF) दौरे को सफल बताया, वहीं एमएमआरडीए (MMRDA) ने दावोस में 26 अरब अमेरिकी डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियां
-
झांकियां: इस बार गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी में देश के पहले आदिवासी डिजिटल म्यूजियम की झलक दिखेगी, जबकि असम अपनी टेराकोटा विरासत (धुबरी) का प्रदर्शन करेगा।
खेल और अंतरराष्ट्रीय संबंध
-
बांग्लादेश विवाद: टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर भारत में राजनीतिक बयानबाजी तेज है। संजय निरुपम और अजय आलोक जैसे नेताओं ने खेल और राजनीति के अंतर्संबंधों पर अपनी राय दी है।
-
कूटनीति: पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से फोन पर चर्चा की है।
समाज, धर्म और मनोरंजन
-
बसंत पंचमी: इस त्योहार में पीले रंग के महत्व (वस्त्र, फूल और भोजन) पर विशेष चर्चा है।
-
सुरक्षा: पंजाब में अमृतसर ब्लास्ट मामले को लेकर एनआईए (NIA) की छापेमारी जारी है।
-
मनोरंजन: रानी मुखर्जी ने अपने करियर के 30 साल पूरे होने पर ‘ब्लैक’ और ‘गुलाम’ जैसी फिल्मों से जुड़ी पुरानी यादें साझा की हैं।
About Author
You may also like
-
मौसम : दिल्ली-NCR में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी, जयपुर में बारिश, सीकर में ओले
-
उदयपुर के समाचार यहां पढ़िए…अध्यात्म, साहस और प्रशासनिक गलियारों से जुड़ी बड़ी खबरें
-
अनुभवों और विचारों के जरिए लोगों से जुड़ते अनिल सिंघल
-
देश की प्रमुख खबरें यहां पढ़िए… जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 जवान शहीद
-
वैश्विक चिकित्सा का केंद्र बना भारत : आयुष और आधुनिक उपचार के संगम से विदेशी मरीजों की संख्या में 250 प्रतिशत का उछाल