उदयपुर। स्मार्ट सिटी ने शहर को स्मार्ट बना दिया है। ऐसा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों, जिम्मेदारों का मानना है, लेकिन स्मार्ट सिटी में लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है। आइए जानते हैं क्या क्या परेशानी हो रही है।
साफ सफाई : देश के सबसे खूबसूरत शहर को स्मार्ट सिटी बना दिया, लेकिन साफ सफाई उतनी नहीं सुधर सकी, जितनी उम्मीद थी। अब भी कई जगह कचरों के ढेर मिल जाएंगे। घर घर कचरा संग्रहण को भी दुबारा रिव्यू करने की जरूरत है।
बिजली गुल : उदयपुर ऐसी स्मार्ट सिटी है, जहां सबसे ज्यादा बिजली गुल होती है। आए दिन बिना सूचना के ही बिजली गुल हो जाती है। शिकायत के बाद बिजली कब आएगी कोई गारंटी नहीं हैं, लेकिन बिल जमा नहीं हुआ तो लेट फीस वसूल करने की गारंटी है। फिर भी जमा नहीं हुआ तो कनेक्शन काटने की भी गारंटी है। यही हाल स्ट्रीट लाइटों का है। नगर निगम के सामने टाउनहाल में बिजली गुल है। शहर में घूमेंगे तो कई सड़कें, गलियां अंधेरे में डूबी मिलेगी।
पानी की बर्बादी : स्मार्ट सिटी में सभी मकानों के लिए पानी सप्लाई के लिए अलग से लाइन डाली थी। अभी किसी का कनेक्शन नहीं हुआ है, लेकिन पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है। इससे पानी की बर्बादी हो रही है। कनेक्शन नहीं होने से पानी सड़कों पर बह रहा है।
गढ्ढे कौन ठीक करेगा ? स्मार्ट सिटी में जगह जगह गढ्ढे हो रहे हैं। दरअसल ये वैसे गढ्ढे नहीं हैं बल्कि बिजली लाइनों, ड्रेनेज के बनाए गए चेंबरों के ढक्कन टूट रहे हैं कोई ठीक करने वाला नहीं है। किसको शिकायत करें, कोई बताने वाला नहीं है। पार्षदों को भी लोगों की इन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
जो काम हुआ उसको भी संरक्षण नहीं
दरअसल स्मार्ट सिटी का कार्यों के तहत सभी दरवाजों को नया बना दिया था, लेकिन अब इनका रख रखाव नहीं हो पा रहा है।
About Author
You may also like
-
कुमावत समाज की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
-
“गिरिजा दीदी…संघर्ष की मूरत, अस्पताल के बिस्तर से भी उम्मीद की मशाल”
-
हत्या की तस्वीर, बदले की कहानी और कानून का शिकंजा : उदयपुर में पांच को उम्रकैद
-
जीव दया पखवाड़े के तहत महावीर सेवा संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट की पहल : महावीर जयंती पर पशु चिकित्सा शिविर में 453 पशुओं का उपचार
-
बिजली का संकट दूर, अब शीघ्र दौड़े उदयपुर से मुम्बई-अहमदाबाद की सुपरफास्ट रेलगाड़ियां : सिटीजन सोसायटी ने रेल मंत्री से किया आग्रह