केंद्र सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की इससे बहनों की सहलियतें बढ़ेंगी। विपक्ष के रूप में ममता बनर्जी ने तंज करते हुए कहा कि अभी INDIA की दो बैठकें हुई हैं और गैस सिलेंडर के दाम घटना शुरू हो गए। यह है INDIA का दम।
बीते काफ़ी समय से बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर थीं।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कीमतों में कटौती का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि ओणम और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाएंगे। रक्षा बंधन पर प्रधानमंत्री ने देश की बहनों को प्रधानमंत्री ने सौगात दी है।
उन्होंने ये भी बताया कि उज्ज्वला स्कीम के तहत मिलने वाले सिलेंडर अब 400 रुपये सस्ता मिलेगा।
दरअसल, उज्ज्वला योजना के कनेक्शन में पहले से 200 रुपये की छूट सरकार की ओर से मिल रही है, ताज़ा एलान के बाद उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वालों उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर कुल 400 रुपये सस्ता हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला गैस योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन बांटे जाएंगे।
दिल्ली में सब्सिडी के बिना एलपीजी सिलेंडर की कीमत फिलहाल 1003 रुपये है. वहीं मुंबई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1002.5 रुपये है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की वजह से महंगाई में राहत की उम्मीद की जा रही थी।
पीएम ने कहा है कि इस कटौती से परिवार की महिलाओं की सहूलियत बढ़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर ने पेनचक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप में चमकाया दमखम – 47 पदक जीतकर रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा
-
क्राइम स्टोरी : फर्जी कागज़ात का जाल, और सविना पुलिस का शिकंजा
-
भ्रामक विज्ञापन पर सीसीपीए की सख्ती : रैपिडो पर 10 लाख का जुर्माना, उपभोक्ताओं को मिलेगा मुआवज़ा
-
पिछले 24 घंटों के प्रमुख समाचार…दिल्ली में एक ही घर में मिली 3 लाशें
-
सेंट मेरीज की मनसाची कौर बग्गा ने तैराकी में रचा इतिहास, जीते 5 स्वर्ण पदक