उदयपुर ने पेनचक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप में चमकाया दमखम – 47 पदक जीतकर रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा

अलवर में हुई छठी राजस्थान स्टेट पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप में 22 जिलों के 234 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया जज़्बा, उदयपुर के 19 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

उदयपुर। इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट्स पेनचक सिलाट में उदयपुर के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 17-18 अगस्त को जयपुर रोड स्थित भगवान परशुराम भवन, अलवर में आयोजित छठी राजस्थान स्टेट पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप में उदयपुर जिला खिलाड़ियों ने 27 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज सहित कुल 47 मेडल जीतकर ओवरऑल रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा किया।


डिस्ट्रिक्ट पेनचक सिलाट एसोसिएशन उदयपुर के मुख्य सचिव हरीश कुमार सांवरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 22 जिलों के 234 से अधिक बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। मुकाबले 5 से 17 वर्ष आयु वर्ग की विभिन्न केटेगरी – सिंगा, माका, प्री-टीन, सब-जूनियर और जूनियर – में टेंडिग, सोलो, तुंगल, गांडा और रेगु इवेंट्स में खेले गए।
मुकाबले में अलवर जिला ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि उदयपुर ने दूसरा और बीकानेर ने तीसरा स्थान हासिल किया।


19 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित
उदयपुर के कोच प्रफुल्ल सांवरिया ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर जिले के 19 सिलाट खिलाड़ी कर्नाटक में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए हैं।


मेडल सेरेमनी और शुभारंभ
पदक वितरण समारोह में राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. खानु खान बुधवाली ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि “पेनचक सिलाट राजस्थान में तीव्र गति से लोकप्रिय हो रहा है और यहां के खिलाड़ी देशभर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।”


इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. खानु खान बुधवाली, स्टेट ट्रेज़रार देवेन्द्र सारस्वत, पुलिस अधिकारी एसआई सुजाता जालप, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मेश कुमार सिंह, भाजपा खेल प्रकोष्ठ सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी भुनेश सैनी और प्रियंका ओला ने संयुक्त रूप से किया।


 बढ़ती लोकप्रियता
हरीश कुमार ने बताया कि पेनचक सिलाट खेल अब भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU), स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नेशनल गेम्स और बीच गेम्स जैसे प्रमुख मंचों पर खेला जा रहा है। ऐसे में राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के अवसर और अधिक बढ़ रहे हैं।

About Author

Leave a Reply