विधानसभा चुनाव-2023 : आजादी के बाद पहला चुनाव करवाने वाले वरिष्ठ नागरिक बसंतीलाल कालानी और उनकी धर्म पत्नी ने घर बैठे किया मतदान

अब तक 979 ने किया मताधिकार का उपयोग
होम वोटिंग के लिए घर-घर पहुंची टीमें


उदयपुर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए चल रही होम वोटिंग के दूसरे दिन बुधवार को उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 709 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों ने घर बैठे मतदान किया। उदयपुर में माहेश्वरियों की सेहरी निवासी 90 वर्षीय बसंतीलाल कालानी और उनकी धर्मपत्नी अमृत बाई ने मतदान किया। खास बात यह है कि बसंतीलाल कालानी वो शख्स हैं जिन्होंने आजादी के बाद पहले चुनाव करवाने में चुनाव ड्यूटी दी थी।

वरिष्ठ नागरिकों को घर जाकर मतदान करवाने वाले चुनाव अधिकारियों का व्यवहार अच्छा था। बसंतीलाल कालानी के पुत्र विमल कालानी, फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत ने वोटिंग कार्य को सम्पन्न करवाने मदद की।

पिछले दो दिन के दरम्यान जिले में 979 चिन्हित मतदाता होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाकर घर बैठे मतदान कर चुके हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। होम वोटिंग का प्रथम चरण 14 से 19 नवम्बर तक चलना है। प्रथम चरण के दूसरे दिन बुधवार को सभी रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालयों से होम वोटिंग टीम अपने निर्धारित रूट चार्ट पर रवाना हुई। टीमों ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुनने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के घर पहुंच कर उनसे मतदान कराया। इस दौरान माइक्रो आब्जर्वर, मतदान टीम, वीडियोग्राफी सहित संबंधित बीएलओ एवं प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद रहे।


कहां कितना मतदान
होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी कुशल कोठारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोगुंदा में बुधवार को 86 मतदाताओं ने होम वोटिंग की। इसमें 76 वरिष्ठ नागरिक व 10 दिव्यांगजन शामिल रहे। गोगुन्दा में दो दिन में कुल 111 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। झाड़ोल में बुधवार को 66 वरिष्ठ नागरिक व 9 दिव्यांगजन सहित कुल 75 लोगों ने मतदान किया। इसके साथ झाडोल में अब तक कुल 103 चिन्हित मतदाताओं ने मतदान किया है।

विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा में बुधवार को 100 मतदाताओं ने वोटिंग की। इसमें 81 बुजुर्ग व 19 दिव्यांगजन शामिल रहे। यहां अब तक कुल 139 लोगों ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लिया। उदयपुर ग्रामीण में बुधवार को 47 बुजुर्ग व 10 दिव्यांगजन सहित कुल 57 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया। यहां अब तक 92 लोग मतदान कर चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर में 89 बुजुर्ग और 6 दिव्यांगजन ने बुधवार को होम वोटिंग की। दो दिन में यहां कुल 130 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

मावली में टीमों ने बुधवार को 92 मतदाताओं से मतदान कराया। इसमें 80 बुजुर्ग और 12 दिव्यांगजन शामिल रहे। मावली में अब तक कुल 144 मतदाता होम वोटिंग कर चुके हैं। वल्लभनगर में बुधवार को 132 बुजुर्ग और 31 दिव्यांगजन सहित सर्वाधिक 163 मतदाताओं ने वोटिंग की।

वल्लभनगर में अब तक 205 लोग मतदान कर चुके हैं। इसी प्रकार सलूम्बर में बुधवार को 37 बुजुर्ग व 4 दिव्यांगजन ने मतदान किया। सलूम्बर में अब तक कुल 55 मतदाता घर बैठे मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दे चुके हैं।

About Author

Leave a Reply