सहारा सलाम
सहारा समूह के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. वो 75 साल के थे और काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे। मुंबई, महाराष्ट्र: सहारा ग्रुप के मैनेजिंग वर्कर और चेयरमैन सुब्रत रॉय के निधन पर फिल्म निर्माता आकाशदीप साबिर ने कहा, “उनकी बिगड़ती सेहत के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था…हमने ऐसा इंसान पहले नहीं देखा था, हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनके साथ काम करने और अच्छा समय बिताने का मौका मिला… मुझे लगता है कि परसों लखनऊ के होम ग्राउंड में जहां से शाहरा ने शुरुआत की थी, वहां पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा…”
आदिवासी दिवस
आज जनजाति दिवस है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। देशभर के मेरे परिवारजनों को इस विशेष अवसर से जुड़े जनजातीय गौरव दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी है।
क्रिकेट वर्ल्डकप
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफ़ाइनल आज मुंबई में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वो विरोधी की कमज़ोरी जानते हैं।
उत्तराखंड सुरंग घटना
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 40 मज़दूरों को निकालने का प्रयास जारी है. वॉकी टॉकी के ज़रिए मज़दूर अपना हाल बता रहे हैं।
यूपी : फैक्ट्री में आग
उत्तर प्रदेश: लखनऊ ADCP शशांक सिंह ने कहा, “आज थाना मोहनलाल स्थित अथरौली गांव के मोमबत्ती और थर्माकोल फैक्ट्री में आग की सूचना मिली। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की 10 गाड़ियों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।”
बिजनेस
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने IPEF के मौके पर स्वच्छ अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष अर्थव्यवस्था पर मंत्री स्तरीय वार्ता में भाग लिया। इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) के मंत्रियों ने सैन फ्रांसिस्को में अपनी बैठकों के दौरान एक ग्रुप फोटो खिंचाई।
मौसम
आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम IMD एमडी, सुनंदा ने कहा, “14 नवंबर को दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 15 नवंबर को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में बदलने होने की संभावना है। इसके बाद, यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 16 नवंबर को आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरे डिप्रेशन में बदलने की संभावना है।”
इसराइल-हमास युद्ध
ग़ज़ा के मुख्य अस्पताल अल शिफ़ा को उसके यहां पड़े शवों को एक सामूहिक क़ब्र में दफ़नाने को मजबूर होना पड़ा है।
इसराइल की सेना ने 19 साल की नोआ मारिसिआनो की मौत की पुष्टि की है. नोआ को हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को बंधक बना लिया था।
About Author
You may also like
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं