– देशभर से जुटेगें हजारों सीए
– आयोजन को लेकर पोस्टर का किया विमोचन
– अलग-अलग समितियों का गठन कर तैयारियों में जुटे सदस्य
उदयपुर। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, उदयपुर द्वारा 6-7 जनवरी 2024 को चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स उदयपुर में आयोजित होगी, जिसमें देशभर के प्रबुद्ध सीए भाग लेगें।
उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती ने बताया की दो दिवसीय कान्फ्रेन्स में इन्कम टेक्स, जीएसटी, कम्पनी अधिनियम, केपिटल मार्केट, सीए फर्मों की नेटवर्किगं व अमृत काल में देश की अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलू समेत अनेक विशयों पर चर्चा होगी।
शाखा सचिव सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि कान्फ्रेन्स में भारतीय सीए संस्थान के राश्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, सीएमपी कमेटी चेयरमेन सीए प्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहेगें।
शाखा उपाध्यक्ष सीए रौनक जैन ने बताया कि विशेषज्ञ के रूप में सीए. अमरजीत चोपड़ा, सीए. अनिल भण्डारी, सीए. अनिल सिंधवी, सीए. विमल जैन, सीए. चन्द्रषेखर चिताले, सीए. कपिल गोयल, सीए. उमेश शर्मा अपने विचार रखेगें और प्रतिभागियों के साथ संवाद करेगें।
काफ्रेन्स संयोजक सीए. गौरव व्यास के निर्देषन में नेषनल कान्फ्रेन्स की तैयारियों हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। जिसमें सीए शैलेश माहेश्वरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति सीए रोहन मित्तल, भोजन व्यवस्था समिति सीए अंशुल मोगरा, अर्थ समिति, सीए. धवलाक्षी जैन, कॉन्फ्रेन्स व्यवस्था, सीए. हितेन्द्र शर्मा, निमंत्रण समिति, सीए. राजन बया, किट समिति, सीए. अंकित जैन, परिवहन व्यवस्था समिति सीए. सौरभ गोलछा मिडिया समिति, सीए. धू्रव शाह, मंच संचालन समिति, सीए. सुमित पाल सिंह, स्मृति चिन्ह समिति सीए पंकज जैन, सीए अदब बाबेल, रजिस्ट्रेशन समिति, सीए विमल सुराणा, पब्लिकेशन समिति, सीए आशिष ओस्तवाल, स्पीकर कॉर्डिनेशन समिति, सीए. तुलसी राम डांगी, आवास समिति, सीए. दिनेश कोठारी, स्वागत समिति के साथ विभिन्न सदस्य जोरो शोरो से तैयारियो में जुटे हुए है। कॉन्फ्रेंस के एडवाइजर के रूप में सीए. विरेन्द्र सिंह नाहर, सीए सुरेश चन्द्र अजमेरा, सीए देवेन्द्र पुंजावत, सीए राजेन्द्र पंडवाल, सीए दिलीप सिंह बाबेल, सीए. केशव मालू, सीए. अनूप काबरा, सीए. राजेन्द्र राव, सीए सिद्धार्थ सिंधवी का मार्गदर्शन रहेगा।
About Author
You may also like
-
अंतरराष्ट्रीय प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स दिवस : दिव्यांगों को आत्मसम्मान लौटा रहा है उदयपुर का नारायण सेवा संस्थान
-
फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार : उदयपुर जिले में जर्जर स्कूलों की मरम्मत का क्या हुआ?… 5415 कक्षा-कक्ष असुरक्षित…उम्मीद है कलेक्टर साहब इस पर संज्ञान जरूर लेंगे
-
Wicked’ star Jonathan Bailey is People’s Sexiest Man Alive
-
DMK Takes Battle Over Electoral Roll Revision in Tamil Nadu to the Supreme Court
-
Lenskart IPO Price Sparks Concern Over Indian Startup Valuations | Lenskart IPO GMP