
बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर : कम से कम 8 की मौत, कई ट्रेनें रद्द
मंगलवार को बिलासपुर–गतौरा सेक्शन में एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। हादसे में अभी तक कम से कम 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
राहत कार्य जारी
- राहत दल मौके पर मौजूद
- लोको पायलट को मलबे से सुरक्षित निकाला गया
- कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द और डायवर्ट
- ओवरहेड वायरिंग व सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान
बिलासपुर रेल हादसा : CM साय की मुआवज़ा घोषणा, मृतकों को 5 लाख रुपये
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में एक पैसेंजर ट्रेन के मालगाड़ी से टकराने के हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत और लगभग 17 लोग घायल हुए हैं। हादसा बिलासपुर और गतौरा स्टेशन के बीच हुआ।
सीएम विष्णुदेव साय का बयान
मुख्यमंत्री ने हादसे को “दुखद” बताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
ज़िले के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि अभी भी 2 लोग अंदर फंसे हुए हैं, जिनको निकालने का प्रयास जारी है।
महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भव्य स्वागत, होटल में मनाया जश्न
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को दिल्ली पहुंची, जहां खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। टीम इंडिया ने 2 नवंबर को अपना पहला महिला वर्ल्ड कप जीता था।
होटल में केक काटकर जश्न
खिलाड़ियों ने होटल पहुंचने के बाद केक काटकर जीत का जश्न मनाया और डांस करते हुए उत्साह जाहिर किया।
आज सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेंगी।
कोलकाता में एसआईआर के खिलाफ़ ममता बनर्जी का विशाल विरोध मार्च
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (SIR) के खिलाफ़ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। मार्च का नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया।
टीएमसी का आरोप— “सिर्फ़ बंगाली बोलने से कोई बांग्लादेशी नहीं”
टीएमसी के बयान में कहा गया कि यह प्रक्रिया चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश है।
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह SIR प्रक्रिया के जरिए बंगाल में मतदाताओं को “डराने” की रणनीति अपना रही है।
सूडान : अंतिम संस्कार में ड्रोन हमला, 40 लोगों की मौत
सूडान के अल-ओबेद शहर के पास एक अंतिम संस्कार समारोह पर हुए ड्रोन हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। हमला अल-लुवैब गांव में हुआ जहां लोग एक टेंट में शोकसभा के लिए जमा थे।
आरएसएफ़ पर आरोप
अधिकारियों ने इस हमले के लिए रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) को जिम्मेदार बताया है।
कई लोग अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे।
इस क्षेत्र में हाल के दिनों में लड़ाई तेज हुई है और बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं।
SIR के विरोध में फिर सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी, कहा— “मतदाताओं को डराने की कोशिश”
SIR के दूसरे चरण के शुरू होने के साथ ही ममता बनर्जी ने दोबारा बीजेपी पर आरोप लगाए कि यह प्रक्रिया मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए है।
उन्होंने कहा कि अगर सूची या प्रक्रिया गलत है तो “सरकार भी झूठी” है।
पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति डिक चेनी का 84 वर्ष की आयु में निधन
अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी का 84 साल की आयु में निधन हो गया है।
उनके परिवार ने बताया कि मौत का कारण निमोनिया और हृदय संबंधी जटिलताएं थीं।
चेनी 2001–2009 तक जॉर्ज डब्ल्यू बुश के तहत उपराष्ट्रपति रहे और अमेरिकी राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा थे।
घुटने की चोट के चलते अश्विन बिग बैश लीग से बाहर
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन आगामी BBL सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
सिडनी थंडर ने बताया कि चेन्नई में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी, जिसके बाद प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।
अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से 2024 में संन्यास ले चुके हैं और पहली बार BBL खेलने वाले थे।
बिहार में बाहुबलियों के चुनाव लड़ने पर कार्टून जारी
बीबीसी की ओर से जारी आज के कार्टून में बिहार की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए दिखाया गया है कि कैसे बाहुबली उम्मीदवार चुनावी माहौल में चर्चा में रहते हैं।
तेज प्रताप यादव का तेजस्वी पर तंज — “चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ा देंगे”
जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को “बच्चा” कहा।
तेजस्वी ने हाल ही में महुआ में रैली कर पार्टी चिह्न पर वोट देने की अपील की थी, जिसके जवाब में तेज प्रताप ने कटाक्ष करते हुए कहा:
“अभी वो बच्चा है, चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे।”
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में गैस विस्फोट, 12 घायल
इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में गैस रिसाव के चलते बड़ा विस्फोट हुआ।
IG अली नासिर रिज़वी के अनुसार, हादसे में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर है।
विस्फोट बेसमेंट स्थित कैंटीन में हुआ, जहां AC तकनीशियन काम कर रहे थे।
बिहार: वायरल वीडियो के बाद ललन सिंह पर मुकदमा दर्ज
मोकामा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के लिए प्रचार करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के एक वीडियो के वायरल होने पर उनके खिलाफ़ FIR दर्ज की गई है।
वीडियो में वह कथित तौर पर कहते दिखते हैं कि कुछ नेताओं को “चुनाव के दिन घर से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए।”
प्रशासन ने इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन के तहत दर्ज किया है।
“पीएम मोदी की यह बात कभी नहीं भूलेंगे” — इसराइली विदेश मंत्री गिदोन सार
भारत दौरे पर आए इसराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने मंगलवार को जयशंकर से मुलाकात की और भारत को “भविष्य की वैश्विक शक्ति” बताया।
सार ने कहा:
“7 अक्टूबर हमास हमले के बाद PM नेतन्याहू को फोन करने वाले पहले विश्व नेता प्रधानमंत्री मोदी थे। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।”
दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति को आवश्यक बताया।
फ़िलीपींस में तूफ़ान ‘कालमेगी’ का कहर: अब तक 26 की मौत, लाखों बेघर
फ़िलीपींस में इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफ़ानों में शामिल तूफ़ान ‘कालमेगी’ ने भारी तबाही मचाई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग अपने घरों से विस्थापित होकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को मजबूर हुए हैं।
सेबू द्वीप में सबसे ज़्यादा तबाही
देश के सबसे अधिक आबादी वाले केंद्रीय द्वीप सेबू पर तूफ़ान का सबसे बड़ा प्रभाव देखने को मिला। कई कस्बे पूरी तरह जलमग्न हो गए। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि हालात को देखते हुए मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लोग अपने घरों की छतों पर शरण लेते दिखे, जबकि सड़कों पर कारें, कंटेनर और कई संरचनाएं बहते नज़र आए।
राहत अभियान में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश, छह जवानों की मौत
राहत और बचाव अभियान चला रही फिलीपींस एयर फोर्स का एक हेलीकॉप्टर उत्तरी मिंडानाओ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सभी छह क्रू मेंबर्स की मौत हो गई।
टिनो नाम से पहचाना जा रहा तूफ़ान
स्थानीय रूप से इस तूफ़ान को ‘टिनो’ कहा जा रहा है। मंगलवार सुबह लैंडफॉल के बाद इसकी ताकत कुछ कम हुई, हालांकि अभी भी हवाओं की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा है।
मौसम विभाग के अनुसार तूफ़ान बुधवार तक विसायास द्वीप समूह को पार करते हुए दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ जाएगा।
About Author
You may also like
-
दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका, एक की मौत की पुष्टि, कम से कम 8 लोगों के मरने की खबर, 24 घायल—कई गाड़ियां जलीं, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
-
राजनीतिक सरगर्मी तेज़ — नेताओं के आरोप, बेरोज़गारी से लेकर चुनाव आयोग तक पर उठे सवाल
-
Punjab University LIVE: Farm leaders reach campus, protest escalates as students hold Punjab govt
-
Kerala Lottery Result Today Live Updates 10-11-2025: Bhagyathara BT-28 Lottery Lucky Draw Results
-
Dharmendra critical after being admitted to Breach Candy Hospital, on ventilator