अनुष्का एकेडेमी एसोसिएशन ने वर्षभर की सामाजिक सरोकार संबंधित कार्यक्रम का 2024 नववर्ष के कैलेंडर का किया विमोचन

नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन

उदयपुर। अनुष्का एकेडेमी एसोसिएशन के वर्षभर की सामाजिक सरोकार संबंधित कार्यक्रम को संगठित करने वाला 2024 नववर्ष के कैलेंडर का आज विमोचन किया गया।

संस्थान के  निदेशक श्री राजीव सुराणा ने बताया कि इस कैलेंडर में संस्थान के वर्षभर के कार्यक्रम जो विद्यार्थियों द्वारा एवं समाज के लिए किये गए विभिन्न सामाजिक सरोकार की झलकियों को इस कैलेंडर में संग्रहित किया गया है। इस कैलेंडर का विमोचन आज सेक्टर 3 स्थित कार्यालय पर विभिन्न विद्यार्थियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कई विद्यार्थी सहित भूपेश परमार,राहुल लोढ़ा,प्रणय जैन, मीनल शर्मा, रिया चौहान, विनीता माली, प्रेम पटेल, प्रवीण सुथार आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply