गणमान्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को किया रवाना

उदयपुर। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जंगल में स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम हंडियाकोल में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने के लिए उदयपुर से दो बसों में सवार होकर चिकित्सा दल बुधवार को बीएन स्कूल स्थित महाराणा भूपाल प्रतिमा के सामने से रवाना हुआ। नाथद्वारा मंदिर मंडल अधिकारी सुधाकर शास्त्री व एकलिंग गढ़ छावनी के कमांडिंग ऑफिसर यादवेंद्र यादव ने दल को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, समाजसेवी प्रमोद सामर, तेज सिंह बानसी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दल के संयोजक डॉ जेके छापरवाल ने बताया कि ब्रह्मलीन संत स्वामी रामदास महाराज की प्रेरणा से प्रारम्भ हुए शिविर में लगातार 44 वें वर्ष उदयपुर से चिकित्सा दल अपनी सेवाएं देने जा रहा है। दल में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कूरज, कपासन सहित आसपास के इलाके के 30 चिकित्सक, 30 नर्सिंग स्टाफ, 30 वार्ड ब्वाय-गर्ल एवं सहयोगी स्टाफ शामिल हैं।

दो बसों के अलावा कुछ सदस्य ट्रेन से रवाना हुए। शिविर में बाराबंकी के अति पिछड़े इलाके के लोगों के हर्निया, हाइड्रोसिल, बच्चेदानी, पाइल्स एवं मोतियाबिंद के लगभग 3 हजार ऑपरेशन होंगे।
यह है शिविर में सम्मिलित होने वाले प्रमुख नाम
शिविर निदेशक डॉ जे के छापरवालने बताया कि 14 जनवरी से चल रहे उक्त शिविर में देशभर के नामी चिकित्सक निःशुल्क सेवाएं देने के लिए आते है। इस शिविर में सर्जन डॉ एस के सामर, डॉ एच एस राठौड़, डॉ राज बीर सिंह, डॉ एस एस भारद्वाज, , डॉ एल एल सेन, डॉ नीलाभ अग्रवाल, (लखनऊ) डॉ गुमान सिंह पिपारा, (कोलकत्ता), डॉ बी एस बाबेल( जयपुर), निश्चेतक डॉ अर्चना अग्रवाल (लखनऊ), डॉ शरद नलवाया, ( गंगापुर) नर्सिंग स्टाफ संपत बराला, सुखलाल धाकड़, संतोषपुरी, (उदयपुर), सुरेश लॉवटी (कुरज), दीपचंद रेगर( रेलमगरा), वार्डबॉय हीरालाल खटीक, चमन लाल, रतन देवी, शिव लाल, वैद्य लक्ष्मीकान्त आचार्य, जयन्त व्यास, अरुण व्यास आदि अपनी सेवाएं देंगे।
About Author
You may also like
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में
-
उदयपुर में गणगौर महोत्सव : शाही ठाट-बाट के बीच उमड़ा जनसैलाब
-
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास आग से झुलसी, अहमदाबाद रेफर
-
ईद की रौनक़ : ग़ज़ा से यूक्रेन तक कैसा है जश्न का माहौल?