पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 अप्रेल से उदयपुर प्रवास पर

उदयपुर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 अप्रेल की दोपहर 2.15 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे रात्रि विश्राम एक निजी होटल में करेंगे। श्री कोविंद 8 अप्रेल की सुबह 10.55 बजे हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित मां द्रोपदी देवी आनंद वृद्धाश्रम पहुंचेंगे और वहां वृद्धाश्रम के 12 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। वे इसी दिन शाम को नाथद्वारा जाएंगे और 9 अप्रेल को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पूर्व राष्ट्रपति श्री कोविंद 10 अप्रेल की अपराह्न 3 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने इस यात्रा को देखते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा, एस्कॉर्ट, कारकेड, यातायात, अग्निशमन और अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
–000–

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष 8-9 को करेंगे विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण
उदयपुर। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला अपने उदयपुर प्रवास के दौरान 8 व 9 अप्रेल को विभिन्न संस्थाओं का दौरा करेंगे। वे 8 अप्रेल को 11.30 बजे केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में मानवाधिकार के प्रचार-प्रसार के संबंध में बैठक लेंगे। इसी प्रकार 9 अप्रेल को 11.30 बजे उदयपुर के किन्ही दो पुलिस थानों का निरीक्षण करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में मानवाधिकार के प्रचार-प्रसार के संबंध में बैठक लेंगे।

About Author

Leave a Reply