आइएई ट्रस्ट द्वारा एमबी अस्पताल को व्हीलचेयर स्ट्रेचर भेंट, सुधरेगी सुविधाएं

उदयपुर। महाराणा भोपाल संभागीय अस्पताल को आज इंडियन एकेडमी ऑफ ईको कार्डियोग्राफी ट्रस्ट द्वारा 40 व्हील चेयर एवं 10 स्टेचर भेंट की गईं जिससे मरीजों की सुविधाओं में और लाभ मिलेगा।

ट्रस्टी श्री सतीश कौशिक द्वारा अधीक्षक को यह भेंट की गई, इसके उपरांत अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन ने उनका धन्यवाद एवं अभिवादन पत्र सौंपा।

दीक्षा के अधीक्षक डॉक्टर सुमन ने बताया यह व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर खासकर इमरजेंसी सेवाओं के काम में लिए जाएंगे जहां पर राउंड द क्लॉक तीन इमरजेंसी स्थापित है बाल चिकित्सालय, मेडिकल इमरजेंसी एवं सर्जिकल इमरजेंसी जिसमें प्रतिदिन 500 से ज्यादा मरीज आउटडोर के बाद के समय में इमरजेंसी में आते हैं आउटडोर समय के बाद न सिर्फ शहर, जिला, संभाग एवं निकटवर्ती राज्यों से भी गंभीर मरीजों को जब उच्च स्तरीय सेवाओं की जरूरत होती है तो यही अस्पताल एक मरीज की सेवा में तत्पर रहता है।

About Author

Leave a Reply