उदयपुर में हो रही एमसीएल लीग में इस क्रिकेटर ने दिखाई बेटिंग, टीम का स्कोर बना 324/-
उदयपुर। फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़ा टुर्नामेंट आईपीएल में इस बार 200 रन का स्कोर टीमे आसानी से बनाने लगी है। वहीं 261 जैसा बना लक्ष्य भी टीमे हासिल कर रही है और सबसे बड़ा टोटल 287 रन बन चुका है। इसी बीच लेकसिटी में भी सद्दाम शेख ने स्थानीय स्तर के हो रहे एक टुर्नामेंट में 83 गेंदों पर 240 रन बना डाले। ताबड़तोड़ इस बेटिंग में उन्होंने 28 चौके व 13 छक्के लगाएं। उनकी इस पारी से टीम ने 20 ओवर में 324 रनों का विशाल स्कोर बना डाला। इसमें 296 रन बल्ले से आए व 28 रन एक्स्ट्रा के है।
एमबी-ए ग्राउंड में मुस्लिम क्रिकेट लीग सीजन-3 में बुधवार को मस्तान क्लब व लेकसिटी क्लब के बीच खेले गए ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में एक इतिहास देखने को मिला जिसमें लेकसिटी क्लब की ओर से खेल रहे उदयपुर के सद्दाम शेख ने 83 गेंदों पर 240 रन बनाए। सद्दाम सुखाड़िया लीग ए डिवीजन मेें भी खेलते है और कई शहरों में प्रोफेशनल खेलने के लिए भी बुलाए जाते है। एमसीएल के मो. फराज अली व वसीम शेख ने बताया कि सद्दाम ने जिस तरह की कल बल्लेबाजी की वहां मौजूद दर्षक उनके शॉट्स देख हतप्रभ रह गए। मुस्लिम समाज के संभाग स्तरीय इस टुर्नामेंट में 16 टीमे भाग ले रही है जिसका फाइनल 5 मई को खेला जाएगा। टुर्नामेंट में आईकॉनिक प्लेयर के रूप में अंडर-19 इंडिया टेनिस क्रिकेटर मो. शाहरूख, एलिस, मिनहाफ शेख अंडर 19 राजस्थान, फरहान, जाफर भी अलग-अलग टीमों से खेल रहे है।
अब तक के बड़े स्कोर
सद्दाम शेख ने बताया कि यह ट्वेंटी-ट्वेंटी का सबसे बड़ा स्कोर हो सकता है। देश-दुनियां के क्रिकेट की बात करें तो वेस्टइंडीज के रखीम कॉर्नवॉल ने भी दोहरा शतक बना रखा है। उन्होंने यूएसए की एक लीग में 77 बॉल में 205 रनों की पारी खेली थी। वहीं आईपीएल व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब तक ट्वेंटी-ट्वेंटी में कोई दोहरा शतक नहीं लगा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 175 रनों का सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का है। गेल ने नाबाद रहते हुए यह पारी 23 अप्रेल 2013 को आईपीएल में 66 गेंदों पर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी। जिसमें 13 चौक्के व 17 छक्के लगाए थे।
About Author
You may also like
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध
-
उदयपुर में ट्रैम्पोलिन पार्क : सुरक्षा में लापरवाही या मनोरंजन का खतरा?