मुंबई। मुंबई में आए धूल भरे तूफ़ान और बेमौसम हुई बरसात के दौरान होर्डिंग गिरने से 9 लोगों की मौत हुई है और 54 घायल हो गए। ये हादसा घाटकोपर इलाक़े के छेद्दानगर जंक्शन पर हुआ है।
रात दस बजे तक भी बचाव और राहत कार्य मौके पर चलता रहा।
घटनास्थल पर लोगों के मुताबिक़, कई लोग फँसे थे।
होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर गिरा जहां बारिश और तूफ़ान की वजह से बड़ी तादाद में लोग खड़े थे।
एनडीआरएफ़ की टीमें भी मौके पर राहत और बचाव कार्य करने में लगी है।
पूर्व बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने दावा किया है कि जो होर्डिंग गिरा है उसे यहां से हटाने के लिए उन्होंने शिकायत दी थी और रविवार ही इस होर्डिंग को हटाने का आदेश दिया गया था।
किरीट सोमैया के मुताबिक़- ये होर्डिंग अवैध रूप से यहां लगा था।
इस हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायलों से मुलाक़ात की।
बेमौसम बरसात और तूफ़ान की वजह से मुंबई से फ्लाइटों का आवागमन भी प्रभावित रहा और मेट्रो को भी कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा।
शाम पांच बजे के बाद एयरपोर्ट पर फिर से कामकाज शुरू हो सका।
About Author
You may also like
-
अमेरिका ने रूसी झंडे वाला जहाज़ ज़ब्त किया : नाम बदलकर वेनेज़ुएला से तेल लेने जा रहा था, रूसी पनडुब्बी बचाने से पहले ही कार्रवाई
-
ओसवाल सभा चुनाव में सत्ता संग्राम : संयोजकों का इस्तीफा, एक सामाजिक संस्था में सत्ता, पारदर्शिता और विश्वास का संकट
-
किसानों ने जब गधों को गुलाब जामुन खिलाए…हरकत में आया कृषि विभाग
-
उदयपुर : 12 दिन के नवजात की मौत पर GBH अमेरिकन हॉस्पिटल कटघरे में, इलाज में लापरवाही के गंभीर आरोप
-
ऋतिक रोशन का भावुक पोस्ट—रिश्तों, मार्गदर्शन और विरासत की सार्वजनिक अभिव्यक्ति