मुंबई। मुंबई में आए धूल भरे तूफ़ान और बेमौसम हुई बरसात के दौरान होर्डिंग गिरने से 9 लोगों की मौत हुई है और 54 घायल हो गए। ये हादसा घाटकोपर इलाक़े के छेद्दानगर जंक्शन पर हुआ है।
रात दस बजे तक भी बचाव और राहत कार्य मौके पर चलता रहा।
घटनास्थल पर लोगों के मुताबिक़, कई लोग फँसे थे।
होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर गिरा जहां बारिश और तूफ़ान की वजह से बड़ी तादाद में लोग खड़े थे।
एनडीआरएफ़ की टीमें भी मौके पर राहत और बचाव कार्य करने में लगी है।
पूर्व बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने दावा किया है कि जो होर्डिंग गिरा है उसे यहां से हटाने के लिए उन्होंने शिकायत दी थी और रविवार ही इस होर्डिंग को हटाने का आदेश दिया गया था।
किरीट सोमैया के मुताबिक़- ये होर्डिंग अवैध रूप से यहां लगा था।
इस हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायलों से मुलाक़ात की।
बेमौसम बरसात और तूफ़ान की वजह से मुंबई से फ्लाइटों का आवागमन भी प्रभावित रहा और मेट्रो को भी कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा।
शाम पांच बजे के बाद एयरपोर्ट पर फिर से कामकाज शुरू हो सका।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में देर रात तक तेज बारिश से मचा हाहाकार : सड़कों पर भरा पानी, ताजिया और सलामी की रस्म देखने निकले लोग भी हुए परेशान…यहां देखें तस्वीरें
-
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल से जन्मी सखी उत्पादन समिति : ग्रामीण भारत की महिलाएं बदल रहीं हैं भविष्य की तस्वीर
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र