अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस : मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क वन क्षेत्र में हुई इको ट्रेल, क्विज, फोटो वाक


उदयपुर। वन विभाग एवं डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस पर वन विभाग के मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क में इको ट्रेल, क्विज, फोटो वाक, बायोडायवर्सिटी दिवस पर विशेष चर्चा एवं ट्रेजर हंट कंपटीशन का आयोजन हुआ। साथ ही इस वन क्षेत्र में उपस्थित विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां, तेंदुआ, जरख, मधुमक्खियों, तितलियों एवं वन्य जीव संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

जैव विविधता। अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस पर वन विभाग के मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क में आयोजित विभिन्न गतिविधियों को लुत्फ उठाते प्रकृति प्रेमी।


डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया की रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 9 वर्ष से 64 वर्ष तक के लगभग 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपवन संरक्षक वन्यजीव देवेंद्र कुमार तिवारी ने बायोडायवर्सिटी डे की तरफ ध्यान आकर्षित कर संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना और वन विभाग के साथ पूरे शहर की जनसहभागिता का होना बहुत आवश्यक है तभी हम इसके संरक्षण को सभी तरह से मूल अस्तित्व दे पाएंगे।


इस अवसर पर पक्षी विशेषज्ञ शरद अग्रवाल ने इंडियन पैराडाइज फ्लाईकैचर, इंडियन गोल्डन ओरियोल, लार्ज ग्रे बेबलर, सिनिरियस टिट, टिकल्स ब्लू फ्लाईकैचर, ब्लैक काइट, कॉपर स्मिथ बारबेट, इंडियन ग्रे हॉर्नबिल, कॉमन आयोरा एवं ग्रेटर कोकल सहित करीब 43 प्रकार की प्रजातियों के पक्षियों एवं वन्यजीवों के बारे मे जानकारी दी गई एवं लगभग 20 से अधिक वनस्पतियों की जानकारी हितेश श्रीमाल ने उपलब्ध कराई। इको ट्रेन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वन विभाग के सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र सिंह मय स्टॉफ उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply