मानवता की ओर एक कदम :  MB हॉस्पिटल के पार्क में की छाया, लगाए कूलर, लोगों को मिली राहत

उदयपुर। राज्य सरकार द्वारा भीषण गर्मी एवं हीट वेव से बचाव के निर्देशों के बाद एमबी हॉस्पिटल प्रशासन ने हॉस्पिटल के मुख्य गार्डन में न केवल टेंट से छाया की बल्कि कूलर भी लगाए हैं। हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर. एल. सुमन ने बताया कि उन्होंने परिजनों को हीट वेव से बचाने के लिए पूरे गार्डन में टेंट लगा कर छाया करवाई है और दो बडे कूलर ठंडी हवा के लिए लगवाए हैं। शीतल पेय की व्यवस्था करवाई है। गार्डन में पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए हैं।

पेयजल के लिए पांच मटकों में ठंडा पानी रखवाया है ताकि गार्डन में सुस्ताने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पडे। उन्हें भेजन के बाद ठंडा पानी मुहैया हो सके।


सभी वार्डों में कूलर एवं पंखे बराबर चल रहे हैं। डॉ. सुमन ने बताया कि उन्होंने आज इस बाबत निरीक्षण कर जानकारी ली और हॉस्पिटल के खुले स्थान जहां धूप है वहां छाया का प्रबंधन किया है।

About Author

Leave a Reply