मीरा नगर में भी सुचारू हुई जलापूर्ति
उदयपुर। उदयपुर के वॉल सिटी में पानी की गुणवत्ता में शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशानुसार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी व अनुबंधक फर्म एल.एण्ड.टी कंपनी द्वारा पाइप लाइन वॉश के साथ उचित कार्यवाही की गई। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता ललित कुमार नागौरी ने बताया कि वर्तमान में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
नागौरी ने बताया कि मीरा नगर हाउसिंग बोर्ड से मीरा नगर होने वाली जलापूर्ति में आ रहे व्यवधान को दूर कर जलापूर्ति सुचारू करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि गत सप्ताह विद्युत व्यवधान के कारण कम दबाव से जलापूर्ति हुई। वहीं 8 इंच व्यास का वाल खराब हो जाने पर इसे दुरस्त करवा सुचारू रूप से जलापूर्ति की गई।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर के वॉल सिटी एरिया में अमृत 1.0 एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत स्वीकृत कार्यों का क्रियान्वयन उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराया गया है। वर्तमान में इस क्षेत्र में जलापूर्ति संचालन-संधारण में उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ही किया जा रहा है। इस क्षेत्र में 31 डीएमए में से 14 डीएमए प्रतिदिन एवं 17 डीएमए में एकांतर दिवस पर उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जलापूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी