जनप्रतिनिधियों एवं पेरीफेरी में शामिल होने वाले प्रस्तावित गांवों के प्रतिनिधियों से जिला कलेक्टर ने की चर्चा, लिए सुझाव
उदयपुर। यूडीए पेरीफेरी में आगामी समय में नए गांवों को शामिल करने के प्रस्ताव के संबंध में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं पेरीफेरी में शामिल होने वाले प्रस्तावित गांव के प्रतिनिधियों एवं हितधारकों की उपस्थिति में बैठक आयोजन हुआ।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने सभी से उक्त प्रस्ताव के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की तथा सुझाव लिए। बैठक के दौरान सांसद-विधायकों ने भी प्रशासन को अपने सुझाव दिए और कहा कि किसी भी आमजन के साथ अन्याय ना हो तथा प्रशासन सभी की शंकाओं का संतोषप्रद समाधान करें। इस दौरान विभिन्न गांवों से आए प्रतिनिधियों एवं आमजन ने भी प्रशासन को उक्त प्रस्ताव को लेकर अपनी शंकाए और परिवेदनाएं साझा की जिस पर जिला कलेक्टर ने सभी के वाजिब समाधान की बात कही।
जिला कलेक्टर ने कहा कि पेरीफेरी में शामिल होने वाले प्रस्तावित गांवों के संदर्भ में राज्य सरकार के निर्देशानुसार ही इस बैठक का आयोजन किया गया है, निश्चित रूप से जो भी निर्णय होगा वह जन भावना के अनुरूप ही होगा। सरकार संवाद तथा आमजन को विश्वास में लेकर ही कोई भी कदम उठाएगी। बैठक में उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती, मावली विधायक पुष्कर डांगी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, ओएसडी जितेंद्र ओझा, समाजसेवी रवींद्र श्रीमाली समेत सरपंच प्रतिनिधि, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य आदि शामिल हुए।
About Author
You may also like
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना