धर्म-संस्कृति का संगम : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया विशाल भजन संध्या के पोस्टर का लोकार्पण


उदयपुर। मेवाड़ की पावन धरा एक बार फिर अध्यात्म और संस्कृति के संगम की साक्षी बनेगी। 27 जुलाई की संध्या को श्री सगसजी कल्याण शक्तिपीठ, मंडी की नाल में होने जा रही विशाल भजन संध्या का पोस्टर बुधवार को सिटी पैलेस में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने लोकार्पित किया।


“एक शाम सगसजी बावजी, श्री वीरवर कल्लाजी राठौड़ एवं सांवरिया सेठ के नाम” शीर्षक से आयोजित यह भव्य भजन संध्या श्रद्धा और आस्था का अनूठा संगम होगी।


धार्मिक आयोजनों से जुड़ी भावी पीढ़ी


इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा,
“श्रद्धा-भक्ति से परिपूर्ण ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल मेवाड़ी संस्कृति को जीवंत रखते हैं, बल्कि सनातन धर्म के संरक्षण और संवर्धन में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भावी पीढ़ी को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का जो पुनीत कार्य आयोजक कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है।”
उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह संध्या जन-जन में अध्यात्म और भक्ति का संचार करेगी।


आयोजन समिति की भेंट व आमंत्रण
इस अवसर पर श्री सगसजी कल्याण शक्तिपीठ के गादीपति कुंवर सुशील चित्तौड़ा एवं महंत मीठालाल चित्तौड़ा ने डॉ. सिंह को पीले चावल भेंट कर उन्हें भजन संध्या में पधारने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने उन्हें भेंट स्वरूप एक राठौड़ी तलवार भी समर्पित की जो शौर्य और संस्कृति की प्रतीक मानी जाती है।


सम्मान की परंपरा
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति की ओर से शांतिलाल चित्तौड़ा, चिराग चित्तौड़ा, हेमंत चित्तौड़ा, विभूति शर्मा, मुकेश कुमावत आदि ने श्रीजी हुजूर को उपरना ओढ़ाकर पारंपरिक रूप से सम्मानित किया।


भक्ति में रंगेगी मंडी की नाल
27 जुलाई को होने वाली इस भजन संध्या में मेवाड़ अंचल सहित आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। शाम 7 बजे प्रारंभ होने वाला यह आयोजन सगसजी बावजी, कल्लाजी राठौड़ और सांवरिया सेठ की भक्ति में रंगा होगा। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक चेतना का उत्सव होगा।

About Author

Leave a Reply