उदयपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्री पर भ्रष्टाचार और जनता के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके लिए कांग्रेस कमेटी की सराहना की जानी चाहिए, लेकिन सवाल यह है कि कांग्रेस 21वीं सदी में अपना एक भी विधायक क्यों नहीं जीता पाई। पिछले तीस सालों में क्यों नहीं शहरी सरकार पर कब्जा हो सका? 2009 के बाद से कांग्रेस का सांसद क्यों नहीं बन पाया?
यह सब सवाल है जो उन लोगों के मन में जो लगातार कांग्रेस को वोट दे रहे हैं, लेकिन पार्टी के नेता चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि हारने के लिए ही लड़ते हुए दिखाई देते हैं। कांग्रेस नेता गौरववल्लभ लंबे समय से कांग्रेस में काम कर रहे थे, लेकिन उदयपुर से चुनाव लड़ने के बाद हारे भी और बीजेपी में भी चले गए। अब भी कांग्रेस में ऐसे कई लोग हैं जो पार्टी में संदिग्ध दिखाई देते हैं। ऐसे कुछ पार्षद भी रहे हैं जो कई बार बीजेपी के पाले में देखे गए। लोकेश कोठारी बड़ा उदाहरण है। पिछले पांच सालों से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का टैग लेकर घूम रहे नेताओं से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने पार्टी को कितने वोट दिलाए?
इसी प्रकार सवाल उन लोगों से भी पूछा जाना चाहिए कि जिन 272 भूखंडों का मुद्दा उठाया गया वो चुनावों में मुद्दा क्यों नहीं बना? दरअसल यह मुद्दा पानी के बुलबुले की तरह था जो कुछ काम नहीं आ सका।
बहरहाल शहर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से अध्यक्ष फतह सिंह राठौड के नेतृत्व में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को हटाने व जनसमस्या को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। गर्मी में लगातार अघोषित बिजली कटौती, अनियमित विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट सिटी के तहत हुए कार्यों को लेकर जनता कोो रही समस्या वाजिब मुद्दे हैं जिन पर प्रशासन और सरकार को जवाब देना चाहिए। आयड़ नदी के सौंदर्यीकरण का मुद्दा भी सही है, जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन जमीन पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश श्रीमाली, महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा,अजय सिंह, उपाध्यक्ष अली कौसर,लोकेश चौधरी, दीपक सुखाड़िया, सुधीर जोशी, दीपक व्यास, मोहम्मद अयूब, महामंत्री दिनेश दवे, अरुण टांक, तीरथ सिंह खेरोलिया, प्रशांत श्रीमाली, राजेश जैन, जयप्रकाश निमावत, विनोद पानेरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, सचिव जगदीश कुमावत, हिदायतुल्लाह, रवि तरवाड़ी, यशवंत राजोरा, भगवती प्रजापत, सुरेश सोलंकी, भगवती साहू मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर गुर्जर, अमित सुवालका, सत्यनारायण टांक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी