बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा गो पूजन कार्यक्रम : 1 अगस्त को ठोकर चौराहा रेलवे ग्राउंड पर होगा भव्य भजन संध्या एवं चतुर्वेणी संगम


उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से आगामी 1 अगस्त को रेलवे ग्राउंड, ठोकर चौराहा पर 1008 श्री कल्लाजी राठौड़ जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशेष आयोजन “एक शाम साँवलिया सेठ, कल्लाजी राठौड़ के नाम” के तहत भव्य भजन संध्या और चतुर्वेणी संगम का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन की पूर्व तैयारी के रूप में बुधवार को चतुर्भुज हनुमान धाम पर गौ माता का पूजन विधिवत रूप से किया गया। प्रमुख संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि पूजन कार्यक्रम महंत इंद्र देवदास, महंत नारायण दास वैष्णव, तथा महंत दयाराम जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गौ माता को कुमकुम, लच्छा, चुनरी अर्पित की गई तथा गुड़, धनिया और चारा खिलाकर आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया।
अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के डॉ. प्रदीप कुमावत ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि पहली बार उदयपुर में चार देवों के चतुर्वेणी संगमबोहरा गणेश जी, साँवलिया सेठ, श्री कल्लाजी राठौड़ और श्री चतुर्भुज हनुमान जी — का अद्भुत महासंगम होगा। बोहरा गणेश जी चौराहा पर भगवान और भक्तों का यह दुर्लभ संगम सभी के लिए अलौकिक अनुभव होगा।
इस अवसर पर धार्मिक संगठनों के प्रमुख कुंदन चौहान, गिरिराज सिंह सांखला और सुंदर पहलवान ने उदयपुरवासियों से आग्रह किया कि वे इस दिव्य आयोजन में सहभागिता कर प्रभु के अद्भुत आशीर्वाद को प्राप्त करें।
स्रोत : गिरिराज सिंह सांखला, प्रवक्ता बजरंग सेना मेवाड़

About Author

Leave a Reply