
उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से आगामी 1 अगस्त को रेलवे ग्राउंड, ठोकर चौराहा पर 1008 श्री कल्लाजी राठौड़ जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशेष आयोजन “एक शाम साँवलिया सेठ, कल्लाजी राठौड़ के नाम” के तहत भव्य भजन संध्या और चतुर्वेणी संगम का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन की पूर्व तैयारी के रूप में बुधवार को चतुर्भुज हनुमान धाम पर गौ माता का पूजन विधिवत रूप से किया गया। प्रमुख संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि पूजन कार्यक्रम महंत इंद्र देवदास, महंत नारायण दास वैष्णव, तथा महंत दयाराम जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गौ माता को कुमकुम, लच्छा, चुनरी अर्पित की गई तथा गुड़, धनिया और चारा खिलाकर आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया।
अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के डॉ. प्रदीप कुमावत ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि पहली बार उदयपुर में चार देवों के चतुर्वेणी संगम — बोहरा गणेश जी, साँवलिया सेठ, श्री कल्लाजी राठौड़ और श्री चतुर्भुज हनुमान जी — का अद्भुत महासंगम होगा। बोहरा गणेश जी चौराहा पर भगवान और भक्तों का यह दुर्लभ संगम सभी के लिए अलौकिक अनुभव होगा।
इस अवसर पर धार्मिक संगठनों के प्रमुख कुंदन चौहान, गिरिराज सिंह सांखला और सुंदर पहलवान ने उदयपुरवासियों से आग्रह किया कि वे इस दिव्य आयोजन में सहभागिता कर प्रभु के अद्भुत आशीर्वाद को प्राप्त करें।
स्रोत : गिरिराज सिंह सांखला, प्रवक्ता बजरंग सेना मेवाड़
About Author
You may also like
-
मेरी कहानी – नारायण सेवा संस्थान के वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी हॉस्पिटल से
-
उदयपुर में बड़ा हादसा : ढाई घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही महिला, रिवर्स चलकर छत से टकराई लिफ्ट—ड्रिल मशीन से दीवार तोड़कर बचाया गया
-
उदयपुर में थ्रिलर की एंट्री : 30 करोड़ के ‘धोखे के जाल’ में फंसे फिल्ममेकर विक्रम भट्ट, 7 दिन की रिमांड पर चलेगा असली क्लाइमैक्स!
-
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट 30 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस में गिरफ्तार, उदयपुर के डॉक्टर अजय मूर्डिया ने दर्ज करवाया था केस
-
सिन्धी सांस्कृतिक दिवस ते सजीलु ‘सिन्धी संगीत जी महफ़िल’