
उदयपुर। जिले के डबोक थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना रीको क्षेत्र स्थित मोदी केमिकल फैक्ट्री के गेट पर हुई, जहां ट्रक से माल खाली करने के बाद ड्राइवर तिरपाल ठीक कर रहा था। इसी दौरान ट्रक के ऊपर चढ़ने पर वह 11,000 केवी की हाईटेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। जोरदार चिंगारी के साथ वह ट्रक पर ही गिर पड़ा और मौके पर उसकी मौत हो गई। हादसे की लाइव रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद आक्रोश भड़क गया।
मृतक की पहचान रामलाल गाडरी (40), निवासी नूरड़ा के रूप में हुई है। घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है, लेकिन परिजनों को मौत की असली वजह रात तक नहीं बताई गई। अगले दिन जब फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो हादसे की सच्चाई सामने आई।
धरने पर बैठे परिजन और समाजजन
मंगलवार सुबह मृतक के परिजन, ग्रामीण और समाज के सैकड़ों लोग फैक्ट्री के बाहर एकत्र हो गए। फैक्ट्री गेट के सामने टेंट लगाकर धरना शुरू किया गया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाया जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
घटनास्थल पर मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, मावली प्रधान नरेन्द्र जैन और भाजपा नेता कुलदीप सिंह चुंडावत भी पहुंचे। हालात बिगड़ते देख एसडीएम रमेश सिरवी, डबोक, घासा और फतहनगर थानों के थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
सरपंच बोले: मौत का कारण छुपाया गया
नूरड़ा के सरपंच मनोहरलाल गुर्जर ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से हादसे के तुरंत बाद मृतक के परिजनों को मौत का सही कारण नहीं बताया गया। शाम को जब सूचना दी गई, तब परिजन फैक्ट्री पहुंचे लेकिन वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। उसके बाद वे एमबी अस्पताल गए, जहां भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई। विरोध बढ़ने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तब जाकर बिजली लाइन से मौत की पुष्टि हुई।
बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने
डबोक थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने पहले ही बिजली विभाग से बिजली की लाइन को ऊपर उठाने या हटाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब यही लापरवाही एक जान ले बैठी।
फैक्ट्री के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन को लेकर पहले भी स्थानीय लोगों ने चिंता जताई थी। लेकिन अब जब जान चली गई, तब विभागीय अनदेखी पर सवाल उठने लगे हैं।
VIDEO वायरल होने से भड़का मामला
इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें ड्राइवर को ट्रक पर चढ़ते और चिंगारी के साथ गिरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो ने लोगों में गुस्सा और संवेदना दोनों बढ़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली लाइन हटाई गई होती, तो यह जान बच सकती थी।
प्रशासन का भरोसा: हो रही है कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि घटना की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मुआवजे को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन और परिजनों के बीच बातचीत भी शुरू करवाई गई है।
यह हादसा एक बार फिर सिस्टम की लापरवाही और जवाबदेही की कमी को उजागर करता है। फैक्ट्री गेट के ऊपर से गुजरती 11 हजार केवी की लाइन किसी ticking time bomb से कम नहीं थी। ड्राइवर रामलाल की मौत के बाद अब प्रशासन, बिजली विभाग और फैक्ट्री प्रबंधन सभी सवालों के घेरे में हैं।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में कांग्रेस की समीक्षा बैठक : नगर निकाय चुनावों से पहले सियासी रणनीति या जनहित की आवाज़?
-
दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी नेताओं में असंतोष की आंच : दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात के पीछे का असल संदेश
-
बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा गो पूजन कार्यक्रम : 1 अगस्त को ठोकर चौराहा रेलवे ग्राउंड पर होगा भव्य भजन संध्या एवं चतुर्वेणी संगम
-
भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन : वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण 21 सितंबर को उदयपुर में
-
हरियाळो राजस्थान से हरियाली तक, डेंगू से सुरक्षा तक: उदयपुर प्रशासन की दोहरी मुहिम