उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल का अवलोकन किया। इस दौरान मरीजों और परिजनों से संवाद कर कुशलक्षेम पूछी। साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

जिला कलक्टर श्री मेहता बुधवार मध्याह्न पश्चात महाराणा भूपाल अस्पताल परिसर पहुंचे। यहां सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल में आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर सहित अन्य चिकित्साधिकारियों ने अगवानी की। जिला कलक्टर ने सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल के विभिन्न वार्ड व विंग का अवलोकन किया। प्राचार्य डॉ माथुर ने उन्हें गेस्ट्रो, कैंसर, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी आदि विंग की ओपीडी, वार्ड एवं आईसीयू का अवलोकन कराते हुए उपलब्ध सुविधाओं, ओपीडी-आईपीडी की औसत संख्या आदि की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के नवाचार रेफरल रिड्रसल सिस्टम सेतु तथा स्वच्छता के लिए मेरा अस्पताल-मेरी जिम्मेदारी और क्यूआर कोड सिस्टम से मोनिटरिंग की विस्तृत जानकारी दी। जिला कलक्टर ने नवाचारों की प्रशंसा करते हुए उन्हें और अधिक प्रभावी बनाए जाने की बात कही। जिला कलक्टर ने सेतु सिस्टम के जरिए बाहर से रैफर होकर आने वाले मरीजों के त्वरित उपचार की प्रक्रिया को समझा तथा इस सिस्टम से उदयपुर सहित आसपास के जिलों के अस्पतालों को जोड़ने के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता जताई। इस दौरान डॉ संजीव कुमार, कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मरीजों से किया संवाद
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्री मेहता ने मरीजों और परिजनों से संवाद किया। उन्होंने कुशलक्षेम पूछने के साथ ही अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और उपचार से संतुष्टि के संबंध में भी फीडबैक लिया।
About Author
You may also like
-
सेन्ट मेरीज़ स्कूल की प्लेटिनम जयंती : 75 वर्षों की गौरवगाथा का भव्य उत्सव
-
उदयपुर में ‘हर नारी एक शक्ति’ सम्मान समारोह, शहर की नारी शक्तियों को मिला सम्मान
-
खंडेलवाल वैश्य समाज में दीपावली मिलन, अन्नकूट और प्रतिभा सम्मान का भव्य आयोजन
-
सऊदी के मदीना हाईवे पर भीषण हादसा, बस में सवार 42 भारतीयों की मौत
-
अंजुमन में ख़वातीन विंग का ऐलान — लेकिन अंजुमन के अंदरूनी मसाइल सुर्ख़ियों में