
उदयपुर। पुणे स्थित प्रतिष्ठित अजिंक्य डी वाय पाटील विश्वविद्यालय (ADYPU) ने उदयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को मानद “डॉक्टरेट ऑफ लेटर्स” (डी.लीट.) की उपाधि से सम्मानित किया है।
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए विश्वविद्यालय, विशेष रूप से माननीय अध्यक्ष एवं कुलाधिपति डॉ. अजिंक्य डी वाय पाटील का सादर धन्यवाद प्रकट किया।

समाज सेवा में विशेष योगदान
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शिक्षा, जल संरक्षण, सामाजिक सेवा और खेल प्रोत्साहन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में कई पहल और जनहितकारी परियोजनाएँ चलाई जा रही हैं:
- “जल मेवाड़” अभियान – जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता और ऐतिहासिक जल स्त्रोतों के पुनरुद्धार के लिए एक अनूठी पहल।
- “वस्त्र दान अभियान” – जरूरतमंदों को गरिमा के साथ जीवनयापन में सहायता देने हेतु लाखों लोगों तक गर्म कपड़े और आवश्यक सामग्री पहुँचाने का प्रयास।
- शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण – ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने और खेल गतिविधियों को समर्थन देने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स।
- पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास – हरे-भरे उदयपुर और पर्यावरण-संरक्षण अभियानों में सक्रिय भागीदारी।

डॉ. मेवाड़ का मानना है कि सेवा, सद्भाव और सकारात्मक परिवर्तन की यह ऊर्जा पूरे देश में एक नई दिशा और सशक्त चेतना का संचार करेगी। यह सम्मान न केवल उनके सामाजिक कार्यों की सराहना है, बल्कि एक प्रेरणा भी है कि समाज के हर वर्ग को सेवा और कल्याण में योगदान देना चाहिए।
About Author
You may also like
-
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में दिखी “हरी सोच”, कुछ सुझाव सीधे पहाड़ों के दिल से…
-
उदयपुर विकास प्राधिकरण का बजट 2025-26: विकास के नए आयाम, समृद्धि की ओर एक ठोस कदम
-
जयपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापेमारी
-
पच्चीस साल बाद : पहाड़ अब भी कट रहे हैं… झीलें अब भी सिसक रही हैं… और हम अब भी विकास के नाम पर वाहवाही लूट रहे हैं
-
अग्रसेन नगर में Jack N Gill स्कूल के सामने से एक्टिवा स्कूटी चोरी