बरसात में संचलन : मण्डावर में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

मण्डावर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत काछबली मंडल (दिवेर खंड, आमेट जिला) का भव्य पथ संचलन शनिवार को मण्डावर ग्राम में निकाला गया। भीगते वस्त्र और लगातार बरसती बारिश भी स्वयंसेवकों के उत्साह को कम नहीं कर सकी।

पांच वर्ष से लेकर 100 वर्ष तक के सैकड़ों स्वयंसेवक अनुशासित पंक्तियों में गाँव की गलियों से गुजरे। सिरोला स्थित देवनारायण मंदिर से प्रारंभ हुआ यह संचलन विभिन्न मार्गों से होते हुए मण्डावर स्कूल में संपन्न हुआ।

पथ संचलन के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और जयघोष से माहौल देशभक्ति से भर उठा।

समापन पर आयोजित वार्ता में न केवल स्वयंसेवक बल्कि सैकड़ों ग्रामवासी भी शामिल हुए। इस अवसर पर युवाओं का जोश और ग्रामीणों की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

About Author

Leave a Reply