उदयपुर। वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से जीएसटी दिवस का आयोजन लेकेंड होटल में हुआ। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं टैक्स बार के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न करदाताओं ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि विधायक जैन ने जीएसटी कर संग्रहण को देश के विकास का मुख्य सूत्र बताया तथा जीएसटी कर प्रणाली को एक समेकित एवं संतुलित प्रणाली बताया जिसमें विभिन्न संशोधन-प्रावधानों से करदाता को समय पर आवश्यकतानुसार रियायत देकर टैक्स कंप्लाएंस को बढ़ाया जा रहा है। कुशल प्रणाली एवं उत्कृष्ट प्रबंधन से भारत जीएसटी राजस्व अर्जन में नए कीर्तिमानों की ओर अग्रसर है। अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) मनीष बक्षी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों और जीएसटी की 2017 से लेकर वर्तमान तक के सफर से अवगत करवाया गया। उन्होंन इस सफर में एक्ट एवं रूल्स में किए गए संशोधनों की जानकारी दी।
मुख्य वक्ता यशवंत मंगल ने जीएसटी के महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी देते हुए नवीनतम परिवर्तनों के बारे में बताया। विशिष्ठ अतिथि शंभू हिरण ने कर प्रणाली को सरल बनाने का सुझाव दिया। विशिष्ठ अतिथि मनीष गलुंडिया एवं सीजीएसटी सहायक आयुक्त आर.के.गुप्ता ने जीएसटी प्रणाली प्रबंधन एवं करदाताओं पर प्रभाव के बारे मे जानकारी दी।
अतिरिक्त आयुक्त (अपीलीय प्राधिकारी) श्रीमती नीतू भारद्वाज ने विभिन्न हितधारकों के जीएसटी प्रणाली में सहयोग को जीएसटी की सफलता का मूल मंत्र बताया। संयुक्त आयुक्त रविन्द्र जैन ने वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा विभिन्न व्यापारिक संगठनों से नियमित संवाद संबंधी विभाग की गतिविधि की जानकारी दी। संचालन सहायक आयुक्त अनुज भटनागर ने किया। जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा प्रातः कर भवन कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे