उदयपुर। मेहनत का फल अच्छा होता है यह साबित कर दिया अनुष्का ग्रुप की छात्रा कनिका बैरवा ने । कनिका ने क्लैट परीक्षा उत्तीर्ण कर एन एल यू, गांधीनगर में स्थान पाकर न सिर्फ अपना अपितु संस्थान एवं उदयपुर शहर का भी नाम रोशन किया है। इस दौरान अनुष्का ग्रुप में उनके परीक्षा से जुड़ी रणनीति और एग्जाम के स्ट्रेस का कैसे प्रबंधन करे जैसे विषयो पर सेमिनार आयोजित किया गया ।
संस्थान के निदेशक राजीव सुराणा ने कनिका का सम्मान कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सुराणा ने बताया कि यदि किसी भी कार्य को तन्मयता एवं एकाग्रता के किया जाए तो मंजिल पाना मुश्किल नहीं है और यही सिद्ध किया है कनिका ने।
अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ. एस. एस. सुराणा ने भी क्लैट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए यह कहा कि विधिक सेवा के लिए होने वाली परीक्षा क्लैट, न केवल आपके भविष्य को बेहतर बना सकती है बल्कि सम्पूर्ण भारत के विधिक भविष्य को भी उन्नति के शिखर तक ले जाएगी।
कनिका ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने पूरी लगन एवं ईमानदारी से पढ़ाई की, साथ ही सोशल मीडिया से दूरी भी बनाये रखी। इनके अनुसार आपकी सफलता में अपने गुरूजनों का मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है और स्वयं का दृढ़ निश्चय भी होना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान से भूपेश परमार, प्रणय जैन, मीनल शर्मा, गिरजा साल्वी, हर्षिता चौहान, अरविंद जायसी, अनीता मेनारिया, प्रवीण सुथार, भरत वैष्णव, प्रियंका मेनारिया, कुलदीप त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
आईसीएमएम के सीईओ रोहितेश धवन ने हिन्दुस्तान जिंक का दौरा कर नवाचार और ईएसजी नेतृत्व की सराहना की
-
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय विवाद: औरंगजेब बयान पर मचा बवाल, सरकार ने गठित की जांच समिति
-
राजस्थान में बिजली चोरी करने वाले सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई
-
दिल्ली से राजस्थान भ्रमण के लिए रवाना हुई पैलेस ऑन व्हील्स : राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत से रूबरू होंगे यात्री
-
उदयपुर में नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल-2025 का आगाज : परंपरागत जनजाति व्यंजनों की खुश्बू से सुवासित हो उठी झीलों की नगरी