उदयपुर। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक उदयपुर में 11.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। खास बात यह है कि उदयपुर शहर में सबसे कम 9.70 प्रतिशत व खेरवाड़ा में सबसे ज्यादा 13.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसी तरह उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में आसपुर में 12.51, उदयपुर ग्रामीण में 12.45, गोगुंदा में 9.90, झाड़ोल में 12.35, धरियावद में 13.21, सलूंबर में 10.85 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।
हालांकि अब लोगों ने घर से निकलना शुरू किया है। मतदान केंद्रों पर कतारें लगी है। दोपहर बाद यानी चार बजे तक तक मतदान 50 प्रतिशत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Top News सिटी न्यूज